श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 20 वें मंगलवार की महाआरती में मोर बाजार महिला समिति व पंडित कृष्णा तिवारी हुए शामिल।

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 20 वें मंगलवार की महाआरती में मोर बाजार महिला समिति व पंडित कृष्णा तिवारी हुए शामिल।

सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा अनवरत महाआरती का आयोजन सराहनीय पहल … अधिवक्ता चितरंजय पटेल

महाआरती में भाग लेना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है… पंडित कृष्णा तिवारी

जिला सक्ती, छत्तीसगढ़ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 20वें मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में पंडित कृष्णा तिवारी ने मोर बाजार महिला समिति की पुष्पा यादव, सावित्री यादव, सुभद्रा यादव, ज्योती यादव,ओमबाई यादव आदि महिलाओं के साथ इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की। महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव,पंडित गोपाल पांडे,पीतांबर पांडे, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, पत्रकार सुरेश कृपलानी के साथ उपस्थित श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को पंडित कृष्णा तिवारी ने महाआरती आयोजनके लिए साधुवाद देते हुए कहा कि महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महाआरती का अनवरत आयोजन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सराहनीय पहल है जिससे नगर में सर्वथा धार्मिक वातावरण नजर आ रहा है। आज का आरती पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने किया और संचालन कोंडके मौर्य ने किया।आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की श्रीमती सुनीता अमित तंबोली के जन्म दिवस पर उपस्थित लोगों ने बधाई दिया।आज का सिंदुर अभिषेक स्व भुनेश्वर नामदेव की ओर से परिजन व श्रृंगार मुकेश सिदार ने कराया तो वहीं प्रसाद अमित तंबोली की ओर से वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *