शिक्षिका को उनके मूल स्थान पर स्थानांतरण करना पड़ा महंगा, शिक्षिका ने पेंड्रा बीईओ,आर एन चंद्रा पर झूठा आरोप लगाकर उनके प्रशासनिक छवि धूमिल करने का रचा षडयंत्र।
कृष्णा पांडे की रिपोट,
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2023 को सोशल मिडिया लल्लन गुरू न्यूज छत्तीसगढ़ के माध्यम से एक झूठी शिकायत के आधार पर भ्रामक खबर फैलाकर आर एन चंद्रा की प्रशासनिक छवि को धूमिल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है मामला यह है कि विगत दिनों शासन के आदेशानुसार ऐसे शिक्षक जो अपने मूल संस्था से अन्यंत्र संस्था / कार्यालय में संलग्न है उन्हें मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त किया जाये उक्त आदेश के परिपालन में सभी शिक्षक को उनके मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त कर दिया गया। उनमें से कुछ महिला अधीक्षिका जो अपने मूल शाला में उपस्थित नहीं हुई, और विगत 8-10 वर्षो से कभी विद्यालय ही नहीं गई, न ही अध्यापन कार्य किया है, छात्रावास से मूल शाला की दूरी 20-22 किमी है ये केवल अधीक्षिका का कार्य कर कमाई में लगे हुये है, अधीक्षिका पद से हटने के डर से शिक्षिका ने चंद्रा के ऊपर दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायत करने का षडयंत्र रचा, इतना ही नही मीडिया मे भी मेरे छवि को खराब करने की साजिश शिक्षिका द्वारा करवाया जा रहा है,गौरेला विकास खण्ड के कुछ पुरूष अधीक्षक भी इस शिकायत में परदे के पीछे से महिलाओं को आगे कर शिकायत की गई इनमें से कुछ और महिला अधीक्षिकाओं को शिकायत पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था ,उन्होने झूठी शिकायत पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, उक्त शिकायत जब चंद्रा के संज्ञान में आने पर उन्होने स्वयं इस पूरे मामले मे कलेक्टर से उक्त झूठी शिकायत का जांच करने का निवेदन किया है, कलेक्टर द्वारा शिकायत की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता महिलाओ द्वारा अपने आप को अधीक्षिका के पद पर बने रहने एवं शिक्षकीय कार्य के बिना वेतन लेने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपनाये जा रहे है, आर एन चंद्रा का कहना है की ना मेरे द्वारा कभी किसी को बुलाया गया,और ना ही कभी पैसे की मांग किया गया, मेरे विरूद्ध की गई शिकायत पूरी तरह से झूठा एवं बेबुनियाद है। जिन-जिन लोगो ने मेरी प्रशासनिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की कलेक्टर से आर एन चंद्रा ने की है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836