[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

BEO चंद्रा पर शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोप ,जांच में हुए निराधार, शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई ।

बी, ई ,ओ,पेंड्रा पर शिकायत करने वाली शिक्षिका झूठी पाई गई, विभागीय कार्रवाई।

#द सिटी वॉच न्यूज पोर्टल के खबर की असर#
जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोट,

 

द सिटी वॉच वेब पोर्टल न्यूज ने कुछ दिन पूर्व इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित की थी जिसे कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेते हुए , BEO आर एन चंद्रा,की मांग पर जांच कराई , जिसमे शिक्षिका  के द्वारा BEO पेंड्रा आर एन चंद्रा पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद पाए गए।

दरअसल पूरा मामला चार-पांच दिन पहले ही जीपीएम में कुछ हॉस्टल अधीक्षिकाओं के द्वारा कलेक्टर जीपीएम से लेकर चुनाव आयोग तक शिकायत की गई थी ,जिस पर उन्होंने लिखा था की रविंद्र चंद्रा BEO पेंड्रा के द्वारा हम हॉस्टल अधीक्षिकाओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है हमसे रकम की मांग की जाती है, वह हमें शाम होने पर कार्यालय में बुलाया जाता है तथा विधायक के लिए रकम एकत्रित करने काभी कार्य किया जाता है, इस तरह के कई गंभीर आरोप 3 अधीक्षिकाओं द्वारा लगाया गया था. जिस पर बीइओ श्री चंद्रा  द्वारा स्वयं कलेक्टर जीपीएम के समक्ष जा कर जांच करने की निवेदन किया था. उपरांत इसकी जांच की गई जिनमे 2 अधीक्षकों ने यह कहा की smt ललिता पुलस्त ने हमसे दबाव बना कर हस्ताक्छर करवाई है इन सब विषयो पर जांच करते हुवे शिकायत को पूर्णत असत्य व औचित्य हिन्दू पाया गया.
हॉस्टल अधीक्षक लाटा , ललिता पुलस्त द्वारा BEO पेंड्रा जे विरुद्ध की गई शिकायत बी बुनियाद होने व शासकीय कार्यों मे रुकावट तथाकार्य के प्रति उदासीनता व अनुशासन हीनता को दर्शाता है पाया गया.
उक्त तथ्यों के आधार पर smt ललिता पुलस्त को तत्काल प्रभाव से मूल संस्था शा प्रा शाला दर्रा पारा देवरिखुर्द विकास खंड पेंड्रा हेतु कार्यमुक्त किया जाना तय किया गया,
विभागीय जांच हर बिंदु पर गंभीरता से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *