ब्रम्हाकुमारियों के द्वारा नवरात्रि पर देवियों की भव्य चैतन्य झांकी का शुभारंभ
ब्रह्माकुमारीज द्वारा नवरात्रि पर आयोजित चैतन्य झांकी तारीफ ए काबिल… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
जिला शक्ति। प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सक्ती के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर भव्य चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया जिसमें ब्रम्हाकुमारी बहनें मां अम्बे के भिन्न भिन्न रूपों को धारण कर अविचल, एकटक स्थिर साक्षात मूर्ति के रूप में विराजमान होकर लोगों को आकर्षित कर रही है।
आज चैतन्य झांकी का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी राजश्री बहन के सान्निध्य में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष देवांगन, विमल अग्रवाल, राजेश देवांगन, प्रेमशंकर पटेल बी के कांति के साथ में उपस्थित लोगों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।पश्चात सभी लोगों ने मां अम्बे की भव्य आरती कर चैतन्य देवियों का पूजन किया।
ब्रह्माकुमारी मधु बहन के द्वारा जानकारी दी गई कि चैतन्य झांकी नवमी 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन 7.30 बजे से प्रारंभ होगी जिसने सभी श्रद्धालुजन शामिल हो सकते हैं।
इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनें राज योग के सतत अभ्यास से पलक झपकाए बिना अविचल व स्थिर मूर्ति के रूप में विराजमान रहती हैं इसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती की प्रयास तारीफ ए काबिल है। आरती के बाद ब्रम्हाकुमारिज की ओर से आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।