जनता कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब सिंह राज को मिल रहा है एकतरफा जन समर्थन।
कृष्णा पांडे की रिपोट,
मरवाही विधानसभा से जनता कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब सिंह राज ने मरवाही के जनता से जनसंपर्क के दौरान अपील की है, विधायक ऐसा चुने जो आपके सुख-दुख में आसानी से उपलब्ध हो सके, बाहरी प्रत्याशियों को आपके बीच की समस्या क्या मालूम, आपका विधायक ऐसा होना चाहिए जो आपके फोन कॉल पर भी आसानी से उपलब्ध हो सके, वहीं जनसंपर्क के दौरान जनता कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब सिंह राज ने कहा कि मरवाही में मूलभूत सुविधाओं से मरवाही की जनता वंचित है, जिसे हम पूरा करेंगे, आगे उन्होंने कहा की मरवाही में किसान को नहर का पानी तक नहीं छोड़ा गया था, जिसे हमारे किसान भाइयों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा था, वही जनता कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब राज ने कहा की इन सब समस्याओं से अब जनता को नहीं जूझना पड़ेगा, काम हम पूरा करेंगे वही जनता से अपील भी उन्होंने की है,
*मरवाही के मतदाताओं से अपील*
हमारा विधायक कैसा हो ?
1/- मरवाही के हक़ के लिये दमदारी के साथ लड़ सके ।
2/- स्थानीय हो जिसे यहाँ की सरजमीं से लगाव हो ।
3/- किसी के हाथों की कठपुतली न हो ।
4/- जनहित में स्वविवेक से निर्णय लेने की क्षमता रखता हो ।
5/- मरवाही के विकास में सरकार के कार्यो के अलावा स्वयं के द्वारा विकास गढ़ने की क्षमता रखता हो ।
6/- ऐसी शख्सियत हो जिसके एक इशारे पर शासकीय अधिकारी कर्मचारी आदेश के पालन हेतु तत्पर रहे ।
7/- जो मोबाइल फोन पर भी सहजता से उपलब्ध हो और मतदाता को अपनी समस्याओं के लिए दलालो की आवश्यकता न पड़े ।
8/- विधायक आपके बीच का आपका अपना हो जिससे आप हक़ पूर्वक लड़ झगड़ कर भी अपना काम करवा सके ।
9/- जो जमीन से जुड़ा हो और उसे क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों की हर मूलभूत समस्याओं की जानकारी हो और वह उसके निराकरण हेतु सक्षम हो ।
10/- वह जो जनहित में संघर्ष कर यहाँ तक पहुँचा हो वो ही इस पद की गरिमा के अनुरूप कार्य कर सकता है ।
अपना कीमती वोट डालने से मरवाही की जनता को इन बिंदुओं पर अवश्य गौर करें अन्यथा मरवाही अपने सम्मान और स्वाभिमान को वर्षो तरसते रह जायेगो ।
मरवाही का एक ही विकल्प, गुलाब सिंह राज।
मरवाही मरवाही क्षेत्र मैं जब जनसंपर्क कर रहे थे तो वहां के नागरिकों ने बताया की मरवाही में न रोड है न पानी की व्यवस्था सुधरी है,
गुलाब राज मे लोगो को अजीत जोगी नजर आते है,
जनता कांग्रेस उमीदवार गुलाब राज ने आज अपना जनसंपर्क ग्राम लरकेनी में घर घर जाकर हर व्यक्ति हर वर्ग से मिले और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की, जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। जिसमें इस ग्राम का जनसंपर्क गणेश प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें राम भूषण ओट्टी, भारत सिंह पोट्टाम, तूफान सिंह, हेमनाथ सर्राटी, नरेंद्र सिंह मरावी (सरपंच नरौर), गुलाब सिंह अर्मो सरपंच निमधा, सुरेन्द्र यादव, गजरूप सिंह सरपंच बगडी, भल्लू सोनी, अमोल सिंह पूरी, जय प्रकाश वर्मा, विनीत सिंह बघेल, शिव कुमार पूरी, उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836