*धान उठाव में तेजी लाने और जन शिकायतों-जन समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश*
कृष्णा पांडे की रिपोट ,
गौरेला पेंड्रा मरवाही, साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की समीक्षा के दौरान मीलर्स द्वारा धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी व्यवस्था की देखरेख के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार और रविवार को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर धान की गुणवत्ता, सूखत, खरीदी हो चुके धानों का रख-रखाव, उठाव आदि का भौतिक सत्यापन कर सोमवार को अनिवार्य रूप से जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी राइस मिलों का पंजीयन हो गया है। अतः लक्ष्य बना कर धान उठाव में तेजी लाएं और किसी तरह की दिक्कत होने पर उन्हे तत्काल सूचित करें। उन्होंने सभी जनपद सीईओ से कहा कि मुख्य मार्ग से यदि किसी धान खरीदी केंद्र तक पहुंच मार्ग में गड्ढे आदि हों तो उसे तत्काल ठीक कराएं।
कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर ने जन शिकायतों-जन समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व सहित सभी लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निराकृत नहीं होने की स्थिति में कारण बताते हुए आवेदक को सूचित करने और निराकृत हो चुके प्रकरणों को टीएल सूची से विलोपित करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान राशि भुगतान, वसूली, भूमि आबंटन, अहाता निर्माण, क्षतिपूर्ति, बोर खनन, मुआवजा, श्रमिक पंजीयन सहित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) केपी तेंदुलकर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836