*जीपीएम जिले में पदस्थ 23 आरक्षक पदोन्नति पर प्रधान आरक्षक बने*
*पुलिस नियंत्रण कक्ष में हुआ कार्यक्रम*
*प्रमोशन सेरेमनी में पुलिस अधीक्षक पटेल के साथ पदोन्नत प्रधान आरक्षक के परिवार हुए शामिल*
कृष्णा पांडे की रिपोट,
विदित हो कि इस वर्ष जिले में प्रधान आरक्षकों के खाली पद हेतु योग्य आरक्षको का विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें से 23 आरक्षको की योग्यता सूची पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा जारी की गई थी। आदेश के परिपालन में विभागीय प्रमोशन कोर्स उपरांत पदोन्नत आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनाया गया हैं। जीपीएम जिले के 23 आरक्षको को वरिष्ठता क्रम में
आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा, राजेंद्र कुमार भारद्वाज, पवन राठौर, संशूधन बरैठ,जगदीश नारायण शंभू नामदेव, संतोष कुमार बंजारे, चंद्र प्रताप सिंह, मनहरण सिंह मरावी, अजय राजपूत, परमेश्वर सिंह, मोतीराम पैकरा, रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, मदन सिंह आर्मों, संतोष कुमार तिवारी, सुशांत कुमार वर्मा, रमडिक लाल जायसवाल, मोहनलाल रजक आशीष मिश्रा, विनोद प्रताप सिंह परिहार, रणजीत सिंह कंवर, देवनारायण राठौर एवं सतीश यादव को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गयी हैं।
इसी क्रम में पुलिस नियंत्रण कक्ष जीपीएम में *पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल* एवं अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मीरा अग्रवाल के द्वारा प्रधान आरक्षक का फीता लगा कर शुभकामनाएं और बधाई दिया गया।
पुलिस अधीक्षक पटेल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की छबि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता औऱ स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों के द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीरा अग्रवाल , रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, पदोन्नत प्रधान आरक्षकगण एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836