*अवैध रूप से भंडारित एवं स्टाक पंजी में संधारित नहीं होने पर 210 क्विंटल धान जप्त*
कृष्णा पांडे की खबर,
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 दिसंबर 2023/ जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के साथ ही अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव और मंडी सचिव ध्रुवकुमार कैवर्त ने निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से भंडारित एवं स्टाक पंजी में असंधारित धान की जप्ती की कार्यवाही की। स्टॉक पंजी का अद्यतन संधारण नहीं किए जाने पर आज नीलेश एन्ड कंपनी गौरेला में 250 बोरी (मात्रा 100 क्विंटल), साहू ग्रैंड मर्चेंट दीपक साहू गौरेला से 200 बोरी (मात्रा 70 क्विंटल), राजेश साहू ट्रेडर्स गौरेला से 50 बोरी (मात्रा 20 क्विंटल) एवं महेश साहू ट्रेडर्स गौरेला से 50 बोरी (मात्रा 20 क्विंटल) धान पाए जाने पर जप्त किया गया। सभी प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836