*एनपीएस-ओपीएस विकल्प प्रकरणों को परीक्षण के बाद कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर*
कृष्णा पांडे ,
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 दिसंबर 2023/नई पेंशन योजना-पुरानी पेंशन योजना चयन के लिए निर्धारित समय सीमा में विकल्प प्रस्तुत कर दिया गया है किंतु कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड नहीं किया जा सका है, ऐसे प्रकरणों को परीक्षण के बाद कार्मिक संपदा पोर्टल मंे अपलोड करने हेतु 29 दिसंबर 2023 तक तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण एवं संवितरण आधिकारियेां को परिपत्र जारी कर दिया है।
परिपत्र में कहा गया है कि 1 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 तक नियुक्त शासकीय सेवक जो विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 मई 2023 तक सेवानिवृत्त अथवा मृत हो चुके है तथा जिनके द्वारा विकल्प प्रस्तुत नहीं किया गया है, ऐसे प्रकरणों में संबंधित सेवानिवृत्त शासकीय सेवक या मृत शासकीय सेवक के नॉमिनी द्वारा पुरानी पेंशन योजना में आने का विकल्प प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान किए जाने के फलस्वरूप परीक्षण उपरांत विकल्प स्वीकार कर अपलोड करने हेतु संबंधित जिला कोषालय अधिकारी को अधिकृत किया गया है। ऐसे प्रकरणों को कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड करने हेतु नयी व्यवस्था का निर्धारण किया गया है जिसके तहत संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा मेकर आईडी से संबंधित दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे एवं चेकर आईडी से विकल्प को वेरीफाई किया जाएगा तथा संबंधित जिला कोषालय अधिकारी डीटीओ लॉगिन से प्रकरणों को अधिकृत करेंगे।
परिपत्र में कहा गया है कि यह कार्य विशेष अभियान के तहत 29 दिसंबर 2023 तक पूर्ण किया जाना है। अतः निर्देशों के परिपालन में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी निर्धारित समय-सीमा में कार्मिक सम्पदा पोर्टल में एनपीएस-ओपीसएस विकल्प अपलोड कर प्रकरणों का निराकरण कर जिला कोषालय कार्यालय को सूचित करें ताकि डीटीओ लॉगिन से प्रकरणों को समय-सीमा में अधिकृत किया जा सके।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836