बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला को मिल रहा सभी व्यापारी संगठनों का समर्थन।
कल स्थानीय इंटरसिटी हॉटल मे, बीएनआई के संरक्षक एवं सलाहकार मंडल के सदस्यो ने मिलकर नववर्ष का मिलन किया और सभी ने व्यापार मेला को सफल बनाने रणनीति बनाई। वहाँ पर सभी व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधि आये थे। व्यापार मेला जो अपनी सफलता के कारण बिलासपुर की पहचान बन चुका है, इस आयोजन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक राजीव अग्रवाल ने किया। कार्याक्रम मे मुख्यरूप से, संयोजक गणेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डॉ. किरनपाल सिंग चावला ने बीएनआई के संबंध मे पूरी संगठनो जानकारी दी आगे की रणनीति विभिन्न कार्यक्रमो व प्रतियोगिता के बारे मे बतलाया। धन्यवाद ज्ञापन पुलकित अग्रवाल द्वारा दिया। इस व्यापार मेले को लेकर व्यापारी संगठनो मे भारी उत्साह है। इस मेले मे लगभग 300 स्टाल लगाये जायेंगे, अभी तक लगभग 250 स्टाल की बुकिंग हो चुकी है, और अनकी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है।
इस कार्यक्रम में प्रकाश ग्वलानी, बिलासपुर बिल्डर एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष, तविन्द्रर पाल सिंग अरोरा, वरिष्ठ रोटेरियन व समाज सेवी, लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य, मेला समिति के उपाध्यक्ष, कमल छाबड़ा, प्रकाश सोनथालिया संस्थापक, पुन: हरियाली एवं बिलासपुर होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष, चरणजीत गंभीर, वरिष्ठ रोटेरियन एवं कोल ट्रांस्पोर्ट संघ के अध्यक्ष, विनोद मेघानी, अध्यक्ष व्यापार विहार व्यापारी संग के अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य नानक खटवानी, जयप्रकाश मित्तल, डॉ. सुशील श्रीवास्तव, हस्तरेखा विशेषज्ञ, मेला आयोजन समिति के संरक्षक एवं शनिचरी बाजार व्यापारी संग के अध्यक्ष, गोवर्धन जी एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से नटवर लाल जी उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836