जिला जी पी एम के राजस्व विभाग में बिना लेनदेन के कार्य कराना हुआ मुश्किल आम जनता त्रस्त अधिकारी मस्त।
कृष्णा पांडे की खबर,
जिला जी पी एम अनुभाग पेंड्रा रोड के तहसील कार्यालय पेंड्रा रोड में अधिवक्ता संघ ने राजस्व विभाग पेंड्रारोड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने अनुभाग पेंड्रारोड राजस्व कार्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारियों पर बिना लेनदेन के कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा है नामांतरण ,फौती, लेटर रिमार्क करने जैसा काम भी बिना रूपए लिए नहीं किया जाता है अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं जिससे पक्षकारों का प्रकरण महीनो तक लंबित रहता है यदि रुपए नहीं दिए जाते हैं तो अधिवक्ताओं के द्वारा दिया गया पत्र ही गुमा दिया जाता है एक – एक लेटर फॉरवर्ड होने में महीनो लग रहे हैं इनकी ऐसी कार्यप्रणाली से किसान हितग्राही के साथ-साथ अधिवक्ता भी काफी परेशान है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि यदि स्थितियां नहीं बदली तो सड़क
तक आंदोलन किया जाएगा
*कलेक्टर ने जानकारी देने से किया इनकार*
मीडिया कर्मियों ने उक्त मामले को कलेक्टर महोदया के संज्ञान में लाकर वर्जन लेने की बात कही तो उन्होंने वर्जन देने से साफ इनकार कर दिया कहा मेरे पास लिखित में कोई भी शिकायत नहीं आई है जब लिखित में शिकायत आएगी तब कार्रवाई की जाएगी ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836