सीमांकन के लिए आवेदन दे दे कर हार गई महिला राजस्व विभाग लागातार कर रहा आवेदन को अनदेखा।
राजस्व विभाग में फैला भ्रष्टाचार लगातार विभाग को दीमक की तरह खोखला करता जा रहा है कड़े नियम निर्देशों के बाद भी राजस्व अधिकारी अपने भ्रष्ट कार्यशैली से बाज नहीं आ रहे है जहां सरकार का स्पष्ट आदेश है की भू माफियाओं पर, भ्रष्ट आरोपी अधिकारियो पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाना है परंतु आदेश केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है..
चाटिडीह खमतराई पटवारी हल्का नंबर 25/17 स्थित खसरा नम्बर 971/7 जिसका कुल रकबा 1 एकड़ है । उक्त भूमि के सीमांकन हेतु कमला गड़ेरिया ने बताया कि उसने अब तक 11 बार आवेदन कर दिया है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी सीमांकन हेतु नही आया और नही कोई अधिकारी समय सीमा बताने को तैयार हैं। कमला गड़ेरिया राजस्व विभाग की लेट लतीफी व गुमाउदार बातों से परेशान हो चुकी है । अपने आवेदन की जानकारी लेने जाने पर तहसील कार्यालय के बाबू द्वारा उसे गुमाया जाता रहा है जिसमे कभी फाइल कमिश्नर कार्यलय तो कभी कही और होना बताया जाता रहा है । कमिश्नर कार्यलय में भी पूछने पर फाइल नही होना बताया जाता रहा है अब ऐसी हालत में महिला का कहना है कि वो क्या करे उसे समझ नही आ रहा की आखिरकार किन कारणों से प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नही है । कमला का कहना है कि तहसील कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते मैं थक चुकी हूँ और अब मुझमे जीने की चाह नही बची है। मीडिया से गुहार लगाते हुए महिला ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए मेरी जमीन का सीमांकन एवं बंटाकन जल्द से जल्द किया जाए और मेरी जमीन मुझे वापस लौटा दी जाए।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836