[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ एनजीओ का गठन जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय, भानु प्रताप ओटावी बने सचिव।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ एनजीओ का गठन जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय सचिव भानु प्रताप ओटावी बनाये गए
महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरिजा रानी पोट्टाम,जिला संगठन प्रभारी रेखा रंजन बनीं।

जागो जनता जागो जन कल्याण समिति का गठन कर बैठक में हुआ कार्यकारिणी का विस्तार।

जिले के सकोला कोटमी राम जानकी मंदिर में प्रांगण में हुआ बैठक का आयोजन

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने मुहिम चलाये जाने का हुआ निर्णय तथा जनहितैषी कार्यों के क्रियान्वयन पर एनजीओ द्वारा पहल करना जन कल्याण समिति का प्रमुख उद्देश्य होगा

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सकोला-कोटमी के प्रतिष्ठित मंदिर श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगण में जिला स्तर पर एनजीओ जागो जनता जागो जन कल्याण समिति का गठन किया गया। इस एनजीओ के संस्थापक कृष्णा पाण्डेय बसंतपुर पेंड्रा ने जिला स्तर पर 20 जनवरी को एक बैठक बुलाकर समिति के गठन के उद्देश्यों को बतलाते हुए विचार विमर्श किया गया इस बैठक में जिले के लोग शामिल होकर अपना विचार रखे और जागो जनता जागो जन कल्याण समिति के गठन का सर्व सम्मति से प्रस्ताव रखकर प्रस्ताव पारित किये और एनजीओ का सर्व सहमति से गठन किया गया तथा समिति गठन के उद्देश्यों को प्रमुखता से रखकर जिले स्तर पर कार्य करने हेतु संकल्पित हुए।बैठक में सर्वसम्मति से जागो जनता जागो जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय जी पेंड्रा को चुना गया तथा जिला उपाध्यक्ष निलेश कुमार गुर्जर कोटखर्रा सर्व सहमति से बनाये गए।कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसहमति से सचिव भानुप्रताप ओटावी मरवाही, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी मरवाही,मीडिया प्रभारी रितेश गुप्ता कोटमी,सह मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता सकोला,प्रबन्धन कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह बघेल मरवाही,विधि प्रकोष्ठ जिला प्रभारी संजय कुमार मिश्रा दुबटिया,महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरिजा रानी पोट्टाम सकोला,महिला प्रकोष्ठ संगठन प्रभारी रेखा रंजन कोटमीकला,कोर कमेटी के सदस्य बाबूलाल केवट सेखवा,तपेश्वर चंद्रा मटियाडांड, राजेश शर्मा सकोला, लक्ष्मीनारायण सरकार मरवाही, चंद्रकांत शर्मा सेखवा सर्वसहमति से बनाये गए।इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर के महात्मा गुरुशरण दास महाराज,पुजारी महाराज, तथा मंदिर प्रबन्धन प्रमुख स्थानीय लोग संजय मिश्रा राजेश शर्मा,सतीश शर्मा, बलराम तिवारी,चंद्रकांत शर्मा,मोहन सिंह,मुकेश जायसवाल,बाबूलाल केवट सहित कई लोग उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि संगठन में कई महत्वपूर्ण पद रिक्त रखा गया जिसे आगामी बैठक में पूर्ण कर लिया जायेगा इसके साथ ही ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव एवं जिला उपाध्यक्ष, जिला सहसचिव तथा जिला कोर कमेटी सदस्य आगामी बैठक में नियुक्त किये जायेंगे।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक विधि प्रकोष्ठ जिला प्रभारी के प्रस्ताव अनुसार पेंड्रा में रखा गया है उक्त बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे तथा एनजीओ का विधिवत रजिस्ट्रेशन पूर्ण करा लिया जायेगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय ने सभी सदस्यों सहित सर्व जन कल्याण की भावना से श्रीराम जी एवं माता दुर्गा जी की प्रार्थना की एवं सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया इस बीच सभी सदस्यगण समिति के उद्देश्यों को लेकर तन मन से कार्य करने हेतु संकल्पित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *