स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया*
स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, जिला-जीपीएम.
कृष्णा पांडे,
(छ.ग.) में विद्यालय के *मुख्य अतिथि प्रणव कुमार मरपच्ची विधायक विधानसभा क्षेत्र मरवाही एवं विशिष्ट अतिथि एच.एन. सोनी पूर्व प्राचार्य, हर्ष छाबरिया समाज सेवी, रावेन्द्र शुक्ला, सादिक खान समाज सेवी, लाल जी सोनी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.एन. चंन्द्रा एवं संस्था के प्राचार्य एल.पी.डाहिरे की उपस्थिति में विद्यालय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र की संसदीय कार्यवाही नाटक निर्देशिका श्रीमती दुर्गेश दुबे व्याख्याता के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा एकल एवं समूह नृत्य एवं संगीत में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसकी प्रशंसा सभी अतिथियों द्वारा की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय के उर्दू शिक्षक ओ.आर कुरैशी को नई दिल्ली में आयोजित कौमी पूर्व कर्मचारी संघ द्वारा गालिब अकादमी में आमंत्रित कर नेशनल उर्दू अवार्ड प्रदान किया गया जिसमें गोल्ड मैडल मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र दिया गया। भारत वर्ष में सौ शिक्षकों को चयनित किया जाता है जिनमें कुरैशी पुरे छ.ग. प्रदेश स्तर से अकेले शिक्षक थे। यह हमारे विद्यालय, जिला तथा प्रदेश के लिए गौरव की बात है। जिसकी बधाई मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर दी गई। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार नामदेव व्या., कु. अनामिका मिश्रा व्या. एवं बी.एल.पात्रे व्या. के द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम के अंत में श्री आर.एस.आर्मो के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा मुख्य अतिथि महोदय से इंडौर स्टेडियम सेड, बैडमिंनटन कोड का सेड, सांस्कृतिक मंच, बाउण्ड्री वॉल तथा छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण कराने की मांग की गई।*
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836