आइए रक्तदान करें, महिलाओं को कर रही जागरूक : महिला सामाजिक कार्यकर्ता – काजल दिनकर*
बिलासपुर,
*रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए कहा नई जा सकता क्या पता आपकी खून की कुछ बंदे किसी जरूरतमंद की सास को थामने से रोक दे* हमारे बीच ऐसी ही महिला शक्ति के रूप में महिला सामाजिक कार्यकर्ता काजल दिनकर है उनकी सोच और जज्बा को सलाम करते हैं जो रक्तदान को लेकर न की खुद जागरूक है बल्कि अपने आसपास के महिलाओं को भी जागरूक कर रही है
क्या आप जानते हैं कि भारत में लगभग 12,000 लोग रक्त
की अनुपलब्धता के कारण मर जाते हैं? ऐसा इसलिए होता
है क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। मरीजों को
अक्सर परेशानी होती है क्योंकि उन्हें सुरक्षित रक्त मरीज
तक पहुंच नहीं पाती है। रक्तदान करना बहुत महत्वपूर्ण है
क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि जरूरतमंद व्यक्ति को
चिकित्सा आपातकाल के मामले में सुरक्षित रक्त तक पहुंच
प्राप्त हो। एक यूनिट रक्तदान करके तीन लोगों की
जान बचा सकते हैं।
*विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल वैश्विक स्तर पर लगभग 117.4* मिलियन
रक्तदान एकत्र किया जाता है
*रक्तदान से नहीं आती कमजोरी लोगों की इस धारणा पर विराम लगे कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है।* रक्तदान महादान है, रक्तदान से कोई बड़ा पुण्य नहीं जैसी बातों से लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। रक्तदान का महत्त्व बताया जाए। रक्तदान से न कमजोरी आती और न कोई दूसरा खतरा, इस बात का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।
*रक्तदाता को भी रक्त दिया जाए*
रक्तदान करने वाले को उपहार स्वरूप कुछ दिया जाना चाहिए *जैसे- हेलमेट, डायरी, पर्स, टी शर्ट आदि।* रक्तदाता को या किसी परिवार जन को रक्त की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक से तुरंत रक्त की व्यवस्था की जाए। रक्तदाताओं को भी रक्तदान दिवस पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देनी चाहिए। रक्तदाताओं को सम्मानित करना चाहिए।
*महिलाएं भी आए आगे*
महिला शक्ति भी इस नेक कार्य पर आगे आय और रक्तदान करें
*महिला सामाजिक कार्यकर्ता* : *काजल दिनकर*
+919098422364, +919324120612
बिलासपुर छत्तीसगढ़
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836