[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

जागो जनता जागो जन कल्याण सेवा समिति की तीसरी बैठक संपन्न,

जागो जनता जागो
जन कल्याण सेवा समिति की तीसरी बैठक संपन्न *कृष्णा पांडे,
डॉ उपेंद्र मिश्रा जन संपर्क एवं पंकज सिंह बने प्रवक्ता *
सह सचिव लक्ष्मी नारायण सरकार तो मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता को बनाया गया*
आपको बता दें कि जीपीएम में cg स्तर पर बन रहे ngo जागो जनता जागो जन कल्याण सेवा समिति प्रधान कार्यालय सकोला जीपीएम के अंतर्गत 16फ़रवरी को छेत्रीय कार्यालय बरैहा मरवाही में किया गया जिसमे सब्बि नें मिल कर ngo के कार्य को पूर्ण ईमानदारी जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ करने कि शपथ खाई है. इस बैठक के अंतर्गत ngo के जनसम्पर्क सेल प्रभारी डॉ उपेंद्र मिश्रा मरवाही एवं पंकज सिंह जी को प्रदेश प्रवक्ता सर्वमान्य हुवा है वही जनपद सदस्य जगदीश सिंह जी को उपाध्यक्ष प्रशासनिक पदस्थ किया गया. तथा अखिलेश गुप्ता को मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. बैठक में अध्यक्ष कृष्ना पाण्डेय वसहित ngo के सभी पदाधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण के सभी सदस्य मौजूद थे. वही rti प्रकोष्ठ अध्यक्ष के रूप में गनेश्वर पूरी को चुना गया है. श्री मति रेखा तिवारी उप प्रवक्ता बनाई गई है
बैठक में छेत्र में महिलाओ को व पुरुषो को मिला कर हर हाथ को काम व स्ववलम्बी बनाने हेतु निर्णय पास हुये. जिसमे कोर कमेटी के सदस्यों कि भी चुनाव संपन्न हुवा जिसमे बिलासपुर से श्री संजीव सिंह जी पत्रकार एवं बेमेतरा से तोमन साहू कवर्धा से छाया दुबे बिल्हा से राकेश पाण्डेय को भी कोर कमेटी में स्थान दिया गया है.
महिला ट्रेनर में वंदना सूर्यवंशी गिरारी, आइसा बेगम गौरैला, विद्या राठौर पेंड्रा, कुसुम पूरी बारिउमराव, व शान्ति भानू बेंदरचूवा को चुना गया जो अगरबत्ती मोमबत्ती साबुन वासिंग पाउडर मच्छर अगरबत्ती अचार पापड़ आदि का प्रशिक्षण ले कर अन्य लोगो को प्रसिक्षित करेंगे. तथा un प्रसिक्षित लोगो को ngo कच्चा माल दें कर घर बैठे बनवा कर मेहनता दें के मार्केटिंग करेगा. जिसमे मशरूम भी शामिल किया गया है. छेत्रिय फलो का खरीदी बिक्री भी ngo के माध्यम से किया जायेगा
उप मुख्यमंत्री श्री sao जी से समय लेने के पश्चात् कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी 15मार्च के पूर्व कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *