*11वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता 1 से 3 मार्च तक पेंड्रा में*
*इच्छुक प्रतिभागी 29 फरवरी तक करा सकते हैं पंजीयन*
कृष्णा पांडे
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 फरवरी 2024/11वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता 1 मार्च से 3 मार्च तक नगर पालिका परिषद पेंड्रा के स्वीमिंग पूल में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ विकलांग तैराकी संघ बिलासपुर, जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ जीपीएम और पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ रायपुर के संयुक्त तत्वाधान होगा। इस प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग तैराकों को आगामी 23 वीं राष्ट्रीय पैरालिंपिक दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता ग्वालियर मध्य प्रदेश में 20 से 22 मार्च 2024 तक में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से भाग लेने हेतु चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
यह तैराकी प्रतियोगिता दो प्रकार के दिव्यांग श्रेणियों के लिए आयोजित की गई है। अस्थि बाधित एवं दृष्टिबाधित श्रेणियों के दिव्यांगों के लिए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में उम्र तीन वर्गों में विभक्त की गई है। सब जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष जिसमें 2009 से 2011 तक जन्म तिथि वाले, जूनियर वर्ग 15 से 18 वर्ष जिसमें 2006 से 2018 जन्मतिथि वाले, सीनियर वर्ग 19 वर्ष से अधिक 2005 से पूर्व जन्मतिथि वाले प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
तैराकी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से फ्री स्टाइल, बेक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई की तैराकी प्रतियोगिता शामिल है। राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता भारतीय पैरालिंपिक तैराकी संघ द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कराई जाएगी। दिव्यांग तैराकों एवं उनके सहयोगी के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग तैराकों को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी दो पासपोर्ट फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ अपना पंजीयन कराने के लिए 29 फरवरी तक सूरज यादव महासचिव मोबाईल नम्बर 9111509470, दिनेश सिंह दाऊ सचिव जीपीएम मोबाइल नंबर 8839645599, जन्तराम पनिका मोबाईल नम्बर 8770870811, ओम ओझा मोबाइल नंबर 8349000644 और प्रमोद फणीकर मोबाइल नंबर 8109716071पर संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 22 वीं राष्ट्रीय पैरालिंपिक तैराकी प्रतियोगिता 11 से 13 नवंबर 2023 गुवाहाटी आसाम में छत्तीसगढ़ राज्य के दल ने 4 स्वर्ण, 6 रजत, 6 कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया था, जिसमे जीपीएम जिले से 4 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा पहली बार स्विमिंग पूल में ही वाटर पोलो खेल का मैच खेला जाएगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836