*प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में*
कृष्णा पांडे,
नशे के खिलाफ प्रभावी रोक संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवम् साइबर सेल को जिले में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।इसी तारतम्य में साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव को सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर साइकिल होंडा साइन CG 31 A 6291 में दो व्यक्ति खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रहे है जो काफी मात्रा में नशीली दवाएं रखे है। थाना गौरेला एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा खोडरी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर मोटर साइकिल सवारों को हिरासत में लिया गया जिनसे प्रतिबंधित एम्पूल, टेबलेट, बिक्रीरकम, मोबाइल आदि जप्त किया गया है। नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव ,प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल सिंह आरक्षक राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते तथा थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह सहायक उप निरीक्षक अशोक कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836