*महतारी वंदन योजना : जिले में 96 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त की राशि का अंतरण आज 12 बजे..कृष्णा पांडे,
*जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालयों में आज महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को सम्बोधित करेंगे*
*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल*
गौरेला पेंड्रा मरवाही,/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवम नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रमों से वर्चुअली जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे।
महतारी वंदन योजना के तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 96 हजार 103 पात्र महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त की राशि का अंतरण किया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार महतारी वंदन सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
जिला महिला एवम बाल विकास
अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुकुल परिसर कलेक्टर कार्यालय गौरेला में और जनपद कार्यालय पेंड्रा एवम सद्भावना भवन मरवाही में विकासखंड स्तरीय सम्मेलन दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले में 96 हजार 103 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836