[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

न्यायधानी में गुर्गों के दम पर जमीन खाली कराने का सिलसिला नही थमा…

*न्यायधानी में गुर्गों के दम पर जमीन खाली कराने का सिलसिला नही थमा*

*रसूखदार भूमाफिया के खिलाफ दर्ज नही हुई एफआईआर?*

*भूमाफिया राम केडिया और वलराज पेट्रोल पंप के पूर्व संचालक के बीच मारपीट*


बिलासपुर। न्यायधानी में भूमाफियाओं के हौसले आज भी कानून के आगे चुस्त दुरुस्त है। जमीन अपने कब्जे अधिपत्य में लेने के लिए भूमाफिया तहसील न्यायालय में प्रकरण दायर करने की बजाए खुद ही गुर्गों के दम पर जमीन खाली कराने पहुच जाते है। आज दोपहर 12 बजे के आसपास दिनदहाड़े बीच शहर सत्यम चौक स्थित वलराज पेट्रोल पंप मे मारपीट की घटना घटी है। आरोप अनुसार सत्यम चौक स्थित बलराज पेट्रोल पंप के पूर्व संचालक मोहम्मद तारिक के अधिपत्य की 400 वर्गमीटर जमीन पर दुकान संचालित है। जिस दुकान में सीट कवर बनाने बेचने का कार्य किया जाता है। वलराज पेट्रोल पंप जिस जमीन पर बनी है उसके वर्तमान भूस्वामी राम केडिया लठैतों के साथ आज दुकान खाली कराने पहुचे और मोहम्मद तारिक के आधिपत्य की दुकान में रखे समान को फेकने लगे। मोहम्मद तारिक और उनकी पत्नी शहनाज बेगम ने जब अपने अधिपत्य की दुकान में रखे समान को फेंकता देख इसका विरोध करने लगे तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। घटना की शिकायत दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाना में की है लेकिन राम केडिया की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है तो वही दूसरे पक्ष मोहम्मद तारिक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस की जाँच जारी है। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद तारिक ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

*पहले भी विवादों में रहे राम केडिया*

बेशकीमती विवादित जमीन पर रसूखदारों की हमेशा से ही पैनी नज़र रही है। सत्यम चौक स्थित इस बेशकीमती जमीन को राम केडिया और पार्टनर ने खरीद तो लिया, लेकिन जब जमीन खरीदी किये तब मोहम्मद तारिक के आधिपत्य की इस 400 वर्गमीटर में बनी दुकान को अपने अधिपत्य में नही लिए है।

*वलराज पेट्रोल पंप को कब्जा मुक्त कराने दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझोता*

मोहम्मद तारिक की माने तो वलराज पेट्रोल पंप को उनके आधिपत्य से मुक्त करने के लिए उनके और केडी रिर्सोसेस प्राइवेट लिमिटेड फर्म संचालक ईश्वर प्रसाद साहू के बीच देवीदास वाधवानी और राम केडिया ने इकरारनामा निष्पादित कराया है, जिसे लेकर न्यायालयीन प्रकरण लंबित है। जिस इकरारनामा के बिंदु कलाम 10 में उल्लेखित है कि मोहम्मद तारिक मुख्य मार्ग के दिशा की ओर से 20×20=400 वर्गफुट भूमि का रिक्त अधिपत्य एवं स्वामित्व प्राप्त करने का अधिकारी रहेगा।

*भोंदूदास प्रकरण में राम केडिया का नाम, लेकिन आज तक नही हुई कार्यवाही*

मोपका के सरकारी जमीन की बंदरबांट और अवैध प्लाटिंग को लेकर राम केडिया सुर्खियों में रहे है लेकिन रसूखदारों के आगे कानून की कहा चली! कानून की आँखों मे धूल झोंकने और मामले को रफादफा करने में भूमाफिया पहले भी कामयाब रहे है शायद इसलिए भूमाफिया विधि विरुद्ध भूमि अधिपत्य करने की हिम्मत कर रहे है और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में असफल नज़र आ रही है।

*वलराज पेट्रोल पंप टुकड़ो में रजिस्ट्री*

मोहम्मद तारिक के मुताबिक वलराज पेट्रोल पंप का कुल रकबा 22,500 वर्गमीटर है। इस जमीन को 6 टुकड़ो में रजिस्ट्री कराई गई है जो अवैध है नजूल की जमीन को टुकड़ो में रजिस्ट्री करने के लिए कलेक्टर से अनुमति नही ली गई है।

*इन लोगो के नाम पर हुई रजिस्ट्री*

देवी दास वाधवानी, शिरीन वाधवानी, राम खेडिया, मनीष खुशलनी, के डी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, बलवंत कुमार जगवानी इन 6 लोगों के नाम पर नजूल भूमि का रजिस्ट्री कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *