केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहु ने स्वच्छ भारत मिशन की अधिकारों की ली बैठक।
मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर रूपा मिश्रा जी के साथ बैठक की। बैठक में स्वच्छता पखवाड़े को लेकर अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा पखवाड़े के दौरान किए जाने वाले वाले कार्यों के कार्यान्वयन पर चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
गौरतलब है कि स्वच्छता पखवाड़े के इस वर्ष के संस्करण में पूरे देश में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जो दुर्गम तथा प्रायः गंदे रहते थे इनको विशिष्ट सफाई चिन्हित यूनिट (CTU) के रूप में चिन्हित किया गया है और इन पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई कराई जा रही है और सफाई का स्थाई प्रबध भी किया जा रहा है, ताकि ये फिर से गंदे न हों। अभी कल मंत्रालय की शीर्षस्तरीय बैठक में इस संबंध में सभी केंद्रीय लोक उद्योगों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे CTUS को चिन्हित कर उनमें स्थाई तौर पर सफाई का समाधान निकालें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836