सुपर पटाखा बाजार बना हादसे का खतरा, लापरवाही पर उठे सवाल
बिना व्यवस्था और सुरक्षा के मिली अनुमति, बड़ा हादसा संभव..
बिलासपुर: सीएमडी कॉलेज परिसर में स्थित सुपर पटाखा बाजार किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। जिला प्रशासन ने बिना समुचित व्यवस्ता और सुरक्षा के इंतजामों के पटाखा बाजार के संचालन की अनुमति दे दी है। इस तरह के अस्थायी बाजारों में अक्सर आगजनी जैसी घटनाओं का खतरा रहता है, लेकिन प्रशासन और व्यापारियों ने जरूरी सावधानियों को नज़रअंदाज कर दिया है।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि यदि कोई गंभीर हादसा होता है तो जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी—जिला प्रशासन की या पटाखा विक्रेताओं की? बाजार में आग सुरक्षा उपकरणों की कमी और भीड़ नियंत्रण का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं देखा गया है। ऐसे में यह बाजार न केवल लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, बल्कि आसपास के संस्थानों को भी जोखिम में डाल रहा है।
कॉलेज प्रबंधन भी लापरवाह, अनहोनी का सीधा असर संस्थान पर होगा
पटाखा बाजार कॉलेज परिसर के मैदान संचालित हो रहा है, जिससे कॉलेज प्रबंधन की भी गंभीर लापरवाही उजागर होती है। यदि कोई दुर्घटना होती है तो सबसे बड़ा नुकसान कॉलेज को ही झेलना पड़ सकता है। क्योंकि सबसे बड़ा भवन कॉलेज प्रबंधन का ही पास में मौजूद है इस तरह के बाजार की अनुमति न केवल प्रबंधन की अनदेखी दिखाती है, बल्कि कालेज की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन इतनी लापरवाही कैसे कर सकते हैं? जिम्मेदार संस्थानों से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षा उपाय करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन और प्रबंधन की इस लापरवाही के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश है,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836