[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सिपाही पर ही तना कट्टा, देवरी खुर्द में अभी भी किसका है आतंक, सिरगिट्टी क्षेत्र भी नशे व कबाड़ के गिरफ्त में, थाना प्रभारी की भूमिका भगवान भरोसे?

सिपाही पर ही तना कट्टा, देवरी खुर्द में अभी भी है रंजन गर्ग का आतंक
बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2024।
30 अक्टूबर की रात जब आप हम आराम से त्यौहार की खरीदी कर रहे थे तभी देवरी खुर्द चौक पर अपने मित्र की गाड़ी छोड़ने आए गौरेला पेंड्रा के सिपाही रवि शर्मा पर नशे में धूर्त रंजन गर्ग ने कट्टा तान दिया। सिपाही की समझदारी से ही जान बची, सिपाही ने कट्टा ताने जाने की लिखित सूचना तोरबा थाने को दी है। पर अभी तक प्राथमिक की दर्ज नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता से फोन पर हमने पूरे घटना क्रम को पूछा है और उन्होंने स्वीकार किया है कि कल रात्रि के समय जब वो अपने मित्र की गाड़ी उसे सोपने के लिए चौराहे पर इंतजार कर रहे थे। तभी एक नशे में लड़खड़ाता आदमी आते दिखा उन्होंने स्वयं को थोड़ा दूर कर लिया पर नशे में धुर्त आदमी ने कट्टा निकाल लिया। सिपाही की समझदारी कि उसने बातों में उलझा कर स्वयं को कट्टे की रेंज से दूर कर लिया। जब तक सिपाही इस घटना की सूचना संबंधित थाने को मोबाइल पर देता आरोपी गायब हो चुका था। रवि शर्मा ने बताया की कट्टा तान वाला रंजन गर्ग ही था।
लिखित सूचना तोरबा थाने में दी है, असल में देवरी खुर्द से महमंद चौक से जो बाईपास सिरगिट्टी की तरफ जाता है इस पूरे क्षेत्र में भू माफिया, सट्टा बाजी, कबाड़ और नशे के सौदागरों का राज है। देवरी खुर्द थाना क्षेत्र तोरबा, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र सिरगिट्टी का यह क्षेत्र दिनों दिन अपराधियों के हवाले होते जा रहा है। सिरगिट्टी क्षेत्र में तो एक सप्ताह के बीच कई गंभीर घटनाएं हुई है। इसके बावजूद कड़ी कार्यवाही नहीं होती दिखती जन रुचि के मामले जैसे मैराथन दौड़, यातायात व्यवस्था, व्हीआईपी ड्यूटी में ही अमला इतना उलझा रहता है कि आदतन अपराधियों कबड्डी, सट्टे बाज के खिलाफ कोई कार्यवाही होते नहीं दिखती। देवरी खुर्द का क्षेत्र कानून तोड़ने वालों के लिए, और सिरगिट्टी का औद्योगिक क्षेत्र आपराधिक गतिविधि वालों के लिए बेहद सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है। बाहरी लोगों का दबाव स्थानीय नागरिकों का लगातार कमजोर हो जाना काम चलाऊ पुलिसिंग ने इस क्षेत्र में कानून का कबाड़ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *