एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह का विरोध: पुलिस ने हिरासत में लिया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भ्रष्टाचार के खिलाफ रंजेश सिंह की आवाज
बिलासपुर, 29 नवंबर 2024:
एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में जारी भ्रष्टाचार और स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति न होने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर से मिलने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि यदि मुलाकात नहीं होती, तो वे शांतिपूर्वक काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करते। हालांकि, सचिव से मुलाकात से पहले ही पुलिस ने उन्हें घर से उठाकर मोपका चौकी में हिरासत में ले लिया।
छात्र हितों के लिए 6 घंटे हिरासत में रहे….
रंजेश सिंह को पुलिस ने लगभग 6 घंटे तक हिरासत में रखा और 3:30 बजे रिहा किया। इस दौरान, उनके समर्थकों ने शांतिपूर्ण ढंग से एसडीएम कार्यालय का रुख किया और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और स्थाई कुलसचिव की अनुपस्थिति छात्रों के अधिकारों का हनन है। रंजेश सिंह ने विशेष रूप से शैलेंद्र दुबे की अवैध नियुक्ति का मुद्दा उठाया।
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा….
एसडीएम बिलासपुर, पीयूष तिवारी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि रंजेश सिंह को उच्च शिक्षा सचिव से मुलाकात का मौका दिया जाएगा और मामले की उचित जांच होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के पुष्पराज साहू, करन यादव, विन्नी विश्वकर्मा, गौरव ठाकुर, सौरव मिश्रा, शुभम समेत कई छात्र नेता उपस्थित रहे। रंजेश ने बस्तर विश्वविद्यालय में तेजी से की गई नियुक्ति का हवाला देते हुए कार्रवाई में देरी पर नाराजगी व्यक्त की।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836