श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव में वरुण देव यज्ञ और महा आरती का आयोजन
श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव का भव्य आयोजन झूलेलाल मंदिर, सिंधु अमर धाम आश्रम, झूलेलाल नगर, चक्करभाटा में 2 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। इस धार्मिक महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे वरुण देव यज्ञ, शाम 7:00 बजे महा आरती, रात 8:00 बजे प्रसाद वितरण और रात्रि 10:00 से 12:00 बजे भगवान झूलेलाल की धूनी और प्रसाद वितरण का विशेष आयोजन किया जा रहा है।
महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपने भजनों और सहकीर्तन से भक्तों को भावविभोर किया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर भक्तिमय वातावरण का अनुभव कर रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति और श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान है।
सभी सेवकगण अपनी सेवा से आयोजन को सफल बना रहे हैं। श्रद्धालु, जो इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकते, वे सोशल मीडिया पर इसके लाइव प्रसारण का आनंद ले रहे हैं। महोत्सव में भक्तों का उत्साह और भक्ति भाव देखते ही बनता है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836