[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 का भव्य शुभारंभ बंगाली और सिख समाज टीम पहले दिन रही बिजेता…

सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 का भव्य शुभारंभ
बंगाली और सिख समाज की टीमों ने पहले दिन जीते मुकाबले

बिलासपुर। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन का शुभारंभ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता से हुआ। पहले दिन चार मुकाबले खेले गए, जिसमें बंगाली समाज और सिख समाज की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

उद्घाटन मुकाबला बंगाली समाज और तेलुगु समाज के बीच खेला गया। तेलुगु समाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन टीम महज 43 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बंगाली समाज ने लक्ष्य को मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए बंगाली समाज के अंकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला सिख समाज की दो टीमों के बीच हुआ, जिसमें सिख समाज ए ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाए। विरोधी टीम 53 रन पर सिमट गई और सिख समाज ए ने 79 रन से जीत दर्ज की। आर्यन भाटिया को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन (38 रन और 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने किया। चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि यह लीग समाजों को एक मंच पर लाने और क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास है। इस सीजन में 32 समाज की टीमें भाग ले रही हैं।

तीसरे मुकाबले में अग्रवाल समाज और सतनामी समाज आमने-सामने हुए। अग्रवाल समाज ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और मैच में शानदार प्रदर्शन किया। चौथे मैच में सुदर्शन समाज और कश्यप समाज ने जोरदार खेल दिखाया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, पत्रकार और क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे कौमी एकता का प्रतीक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *