बिलासपुर: अवैध पैथोलैब पर कार्रवाई की मांग, एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
बिना लाइसेंस के संचालित सेंटरों पर सवाल? बिलासपुर, 24 दिसंबर। एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर शहर में अवैध रूप से संचालित पैथोलैब और कलेक्शन सेंटरों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में 200 से अधिक पैथोलैब और कलेक्शन सेंटर हैं, जिनमें से केवल 50 को स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस मिला है। “डॉ. लाल पैथोलैब” जैसे अवैध सेंटर बिना अनुमति के काम कर रहे हैं, जो जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं। रंजेश ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह स्थिति बनी है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पुष्पराज साहू, करन यादव, यशोदा वारे, पंकज सोनवानी सहित कई छात्रनेता मौजूद थे। रंजेश ने जनता और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की।