*वीर बाल दिवस के उपलक्ष में* *शहीद मार्च आज
बिलासपुर सेंट्रल* *गुरुद्वारा गोंडपारा के* सहयोग से खालसा युवा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता गुजर कौर एवं चार साहबजादो की शहादत की याद में भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के उपलक्ष में शहीदी मार्च गुरुद्वारा साहिब से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा जिसमें सिख समाज के अनेकों बच्चे महिलाएं एवं समाज के प्रबुद्ध जन ने हिस्सा लिया शहीदी मार्च गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन एवं गुरु का अटूट लंगर भी वारटाया गया इसमें बाहर से आए रागी जततथे कीर्तन द्वारा समूह संगत को निहाल किया उक्त शहीदी मार्च को सफल बनाने में खालसा युवा सेवा समिति स्त्री सत्संग खालसा सुखमणि समिति का विशेष रूप से सहयोग रहा सदस्य चंचल सलूजा ने जानकारी दी
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836