*रायपुर के प्रभतेज सिंह भाटिया बनेंगे बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष…*
रायपुर 04 जनवरी 2024।रायपुर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि संघ के प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। शनिवार, 4 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुई, जिसमें प्रभतेज सिंह भाटिया ने एकमात्र उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया। ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की बैठक में औपचारिक घोषणा की जाएगी।
पहली बार छत्तीसगढ़ को बड़ी जिम्मेदारी
यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी भूमिका निभाएगा। प्रभतेज सिंह भाटिया का कार्यकाल सितंबर 2025 तक रहेगा। इसके बाद वे फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, जिसमें लगातार तीन कार्यकाल पूरे किए जा सकते हैं। हर कार्यकाल के बाद तीन साल का कूलिंग-ऑफ पीरियड अनिवार्य होता है।
कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?
1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के जाने-माने उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। बलदेव सिंह भाटिया भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला में पूरी की और यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस की पढ़ाई की है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने आशिष शेलार
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशिष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने नए कोषाध्यक्ष के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जिसमें प्रभतेज भाटिया ने अपना नामांकन भरा।
प्रभतेज सिंह भाटिया की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के साथ पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। अब उनकी नई जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रबंधन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की होगी।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836