अभिनव के जन्मदिन पर शामिल हुए चरण दास महंत…
लोगों का अपनापन देख भावुक हुए अभिनव कहा आपका प्यार ही मेरी पूंजी हैं…
बिलासपुर /- शहर के समाजसेवी व बिल्डर अभिनव तिवारी के जन्मदिन का आयोजन उनके चाहने वालो ने बड़े उत्साह और सादगी के साथ किया,वही इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत मुख्य रूप से उपस्तिथ रहें…
अभिनव के जन्मदिन कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व शामिल हुए,इस अवसर पर डॉ. महंत ने अभिनव तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की,उन्होंने कहा, “अभिनव तिवारी जैसे युवा समाज में बदलाव लाने की दिशा में प्रेरणा स्रोत हैं,उनका हर सामाजिक कार्य में आगे आना और जरूरतमंदों की मदद करना बेहद प्रशंसनीय है.. अभिनव तिवारी ने समाजसेवा में अपनी अलग पहचान बनाई है,चाहे पर्यावरण संरक्षण हो, गरीबों की मदद हो या शिक्षा के क्षेत्र में योगदान,तिवारी हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते नजर आते हैं…
अभिनव का मानना है कि भगवान और परिवार के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह उस काबिल हैं और यदि उनकी छोटी सी मदद किसी को आगे बढा सही दिशा दे सकती हैं तो यह उनका सौभाग्य है..
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक रश्मि सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष सिंह,महेश दुबे,अधिवक्ता लक्की यादव सहित शहर के गणमान्य नागरिकों लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सामाजिक कार्यों के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा में निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया..
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836