बिलासपुर ब्रेकिंग: कांग्रेसियों ने फूंका पीसीसी चीफ दीपक बैज का पुतला
बिलासपुर में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में बढ़ती आंतरिक असंतोष को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला फूंका। यह घटना वॉर्ड नंबर 23 मदर टेरेसा से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद हुई, जब कांग्रेसी उम्मीदवारों ने खुद को पार्टी में उपेक्षित महसूस किया।
कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी ने बाहरी और अयोग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिससे पार्टी के असली कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इन कार्यकर्ताओं ने “दीपक बैज मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और पार्टी नेतृत्व पर पक्षपाती निर्णय लेने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे, जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। इस घटना ने कांग्रेस पार्टी के भीतर उभरी दरारों को उजागर कर दिया है, जिससे आगामी नगर निगम चुनावों में पार्टी की स्थिति पर असर पड़ सकता है।