युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
अमित पाटले
बेमेतरा । जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक कुमार साहू का शव आज प्रातः खेत में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए पुलिस और कुछ अन्य व्यक्तियों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का आरोप
परिजनों का कहना है कि 14 मार्च 2025 को पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गांव के जीतू साहू और अन्य ने कथित रूप से मृतक के साथ मारपीट की और चोरी व छेड़खानी की झूठी शिकायत नवागढ़ थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने लगातार तीन दिनों तक मृतक को थाने बुलाया और परिजनों के अनुसार, पुलिसकर्मी प्रकाश राजपूत ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
संदेहास्पद मौत या हत्या?
परिजनों को आशंका है कि कुमार साहू ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे जबरन फांसी पर लटकाया गया। गांव के कोटवार और स्थानीय लोगों ने नवागढ़ थाना को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की
मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिसकर्मी और अन्य कथित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836