बीजापुर – राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह द्वारा अपने ही सरकार के विधायक पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी पर जुबानी हमला बोला है। वही कांग्रेसी नेताओं की उपेक्षा पर उन्होंने उपेक्षित नेताओं को भाजपा में जगह देने की पेशकश भी की है। जारी वक्तव्य में पूर्व मंत्री का कहना है कि विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी लगातार मीडिया और अन्य माध्यमों से जिले में हो रही भ्रष्टाचार को लेकर विधायक को जिम्मेदार ठहराती आ रही है, और अब भाजपा के आरोपो पर कांग्रेस के ही कद्दावर नेता ने मुहर लगा दी है।
गागड़ा का कहना है कि जिले में हर तरफ भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल है। जिला प्रशासन भी विधायक के आगे नतमस्तक है। अफसर विधायक के दबाव में कार्य कर रहे है। अजय मनकू राम सोड़ी,महेंद्र कर्मा के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ नेता हैं , स्थानीय विधायक से भी वरिष्टता रखते हैं और वो आरोप लगा रहे हैं और अपने ही सरकार में खुद को असुरक्षित भी बता रहे है। ऐसे में जनता कैसे सुरक्षित होगी? निश्चित ही इस सवाल पर मुख्यमंत्री की जवाबदेही बनती है। सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी भी लगातार विधायक पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते आई है और इसमें कहीं न कहीं सत्यता है , इसलिए जांच आवश्यक है। पूर्व मंत्री का यह भी कहना है कि जिस तरीके से कांग्रेस में सक्रिय और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को को किनारा किया जा रहा है इससे प्रतीत होता है कांग्रेस के दिन लद गए हैं। इसलिए कांग्रेसियों से जो पार्टी में खुद को उपेक्षित, असुरक्षित महसूस कर रहे है भाजपा में उनके लिए जगह है, इस पर वे विचार कर सकते है। #बीजापुर #bijapur #bijapurnews #cgpolitics #bastarlistener #bastar #bijapurletestnews #bastarpolitics #maheshgagda #mlavikrammandavi #vikrammandavi #ajaysinghblamemla #courruption
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836