कटनी। शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान ग्राम तखला में खाद्यान वितरण के दौरान सेल्समैन के साथ अभद्रता करने की घटना हुई है। हासिल जानकारी अनुसार महिला सेल्समैन नीता खम्परिया राशन दुकान तखला, धपई टिकरिया मैं पदस्थ हैं खम्परिया ने बताया कि राशन दुकान तखला में वितरण के दौरान एक महिला जो ग्राम तखला की निवासी है उसके द्वारा राशन दुकान ग्राम तखला मैं घुसकर दबंगई के साथ चावल, गेहूं की मांग दबाव बनाकर कर की गई थी जबकि प्रीती दीक्षित राशन दुकान से गल्ला लेने हेतु पात्र नहीं है। उसके पास न ही गरीबी रेखा का कार्ड है न ही खाद्यान पर्ची है फिर भी वह सेल्समैन से विवाद कर खाद्यान मांग रही थी। जब सेल्समैन ने कहा कि आपके पास खाद्यान प्राप्त करने सम्बन्धी कोई भी कार्ड नही है इसलिए आपको खाद्यान प्रदान नही किया जा सकता है इतना सुनते ही महिला आग बबूला हो गईं उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने महिला सेल्समैन को धमकी दी, कि तुम्हारे शिर के ऊपर पत्थर पटक कर घायल कर दूंगी। जिसकी शिकायत सेल्समैन द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836