[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले कजरा प्राथमिक शाला के बच्चे निजी भवन में पढने पर मजबूर …दो सालों से कर रहे है पढाई…स्कुल भवन अति जर्जर

साजा:साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगीतराई पंचायत के आश्रित ग्राम कजरा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह जर्जर हो गया। स्कूल भवन जर्जर होने के कारण छत के प्लास्टर गिरने लगा है। छत में लगे राड भी एक-एक कर गिर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला में लगभग 40 से 45 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। भवन जर्जर होने के कारण बच्चों की जान पर खतरा बना हुआ है इसी को देखते हुए ग्राम सरपंच, पालक एवं ग्रामीणों ने गांव के एक निजी भवन पर संचालित करवा रहे है करीब02 सालों से चल रहा है लेकिन शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान नही दे रहे है

शिकायत के बाद भी नही मिला आश्वासन

ग्राम पंचायत डोंगीतराई के सरपंच दीपिका देवांगन ने बताया कि भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए वर्षों से नए स्कूल भवन व वर्तमान में संचालित स्कूल भवन की मरम्मत की मांग विभागीय अधिकारी को कर चुके हैं। इसके बाद भी नए स्कूल भवन का निर्माण तो दूर वर्तमान में जर्जर भवन की मरम्मत भी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पंचायत एवं पालकों द्वारा बच्चों के बैठने के लिए कुछ हद तक कार्य किया गया है। जिसके बाद बच्चे सुचारू रूप से स्कूल पढ़ाई एक निजी भवन पर कर रहे हैं।लेकिन भवन वाले भी खाली करने के लिए चेतावनी भी दे दिये हैं

*क्या कहते है पालक*

पालकों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को जर्जर भवनों की जांच के लिए फुर्सत नहीं मिल रही है। विभागीय अधिकारी स्कूल भवनों की जांच करना भी मुनासिब नहीं समझते। पालकों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लगभग डेढ़ वर्ष तक स्कूलों का संचालन बंद रहा। देखरेख के अभाव में अधिकांश स्कूल भवन जर्जर हो गए। वहीं, जब दोबारा स्कूल का संचालन हो तो विभागीय अधिकारी स्कूलों की जांच के बिना ही स्कूल प्रारंभ कर दिए, जिसके कारण यह समस्या हो रही है और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने पर मजबूर हैं।

=========
निजी भवन में संचालित स्कुल

इस मामले को लेकर ग्रामीणों व पंचायत द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा चुकी हु परंतु अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला और ना शिक्षा विभाग ध्यान नही दे रहे है अभी वर्तमान में स्कुल निजी भवन पर संचालित हो रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *