बिलासपुर। सिरगिट्टी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या पाठशाला हीरानगर छात्राओं और उनके अभिभावकों ने पाठशाला में छात्रों के लिए स्वच्छ युक्त शौचालय ना होना और शौचालय में ताला लगा रहना।
जिसकी जानकारी छात्राओं द्वारा दी गई। जिसके कारण छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। अध्ययनरत छात्राओं ने पेयजल संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया। पेयजल प्राप्त होने वाली जगह सफाई ना होना।
नल का खराब होना और उनका मरम्मत नहीं किया जाना है। खराब नलो की जगह नए नल भी नही लगाए गए हैं।जिसकी वजह से पेयजल संबंधी असुविधा हो रही है। पाठशाला मेन रोड के किनारे स्थित है।अभी तक वहां बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं किया गया है जिससे पाठशाला के अंदर गंदगी और अस्वच्छता फैला रहता है। रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसके पूर्व स्कूल में चोरी की भी घटना हो चुकी है। पाठशाला रोड के किनारे स्थित होने से और उसमे गेट ना होने के कारण पाठशाला की छुट्टी होने के उपरांत बच्चे सीधे रोड पर आ जाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन अव्यवस्थाओं के कारण बच्चों के पालकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही प्रशासन से ध्यान देते हुए समुचित व्यवस्थाओं की मांग की गई है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836