[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

स्कूल से लगे शराब दुकान से त्रस्त होकर महिलाओं ने खोला मोर्चा.. आम आदमी पार्टी का समर्थन.. पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा जब तक नहीं हटेगा दुकान तब तक खत्म नहीं होगा आंदोलन..

बिलासपुर शहर के बंधवापारा में स्थित शराब दुकान को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है बगल में स्कूल होने की वजह से स्थानीय और स्कूल आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ती शराब खोरी स्कूली बच्चों के लिए सिरदर्द बन चुकी है बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस मामले का निराकरण नहीं हो रहा है एक तरफ बिलासपुर नगर निगम का अमला स्कूलों के सामने स्थित तंबाकू बिक्री वाले पान दुकानों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन स्कूल से लगे शराब दुकान पर कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश भरा हुआ है.. बीते 2 दिन से स्थानीय महिलाओं और छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है आंदोलन का समर्थन करने आज आम आदमी पार्टी भी इसमें शामिल हुए आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे अपनी टीम के साथ आंदोलन में भाग लेने पहुंची और सरकार पर जमकर हमला बोला.. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे ने कहा कि, सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब दुकान बंद करने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस शासनकाल में घर पहुंच शराब की सेवा प्रारंभ की गई इतना ही नहीं शराब दुकानों के खुलने और बंद करने के समय में भी बढ़ोतरी करने से सरकार की मंशा साफ हो गई है, सरकार को शराब की कमाई शायद इतनी रास आ गई है कि वह अपना वादा तक भूल गई है.. शिक्षा के मंदिर के पास शराब दुकान के स्थित होने से सरकार की मंशा साफ नजर आ रही है और जब तक यह शराब दुकान हटाया नहीं जाता है तब तक या आंदोलन अनवरत जारी रहेगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *