[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता मूर्ति चुराकर ग्राहक ढूंढना पड़ा महंगा।

बिलासपुर, ग्राम इटावापाली से 26 अगस्त 2022 को पुरातात्विक महत्व की भवर गणेश की मूर्ति चोरी हो गई थी। मंदिर में स्थापित मूर्ति निकालते वक्त ही सब्बल से तोड़ने के कारण मूर्ति खंडित भी हो चुकी थी मूर्ति के 4 टुकड़े और चांदी के मुकुट के 31 टुकड़े पुलिस ने बरामद किए हैं।
मूर्ति चोरों के पास इसका पहले से कोई निश्चित ग्राहक नहीं था फिर भी चोर इसे दो करोड़ में बेचने की फिराक में थे। मूर्ति चोरी को 3 माह से अधिक हो चुका था इसी बीच मुखबिर के माध्यम से खबर मिली की दो लड़के काले पत्थर के टुकड़े का सैंपल बताकर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर एसीसीयू के प्रभारी ने स्वयं ग्राहक बनकर मूर्ति चोरी गिरोह के 4 लोगों को पकड़ा, एक आरोपी अतुल भार्गव फरार है। अन्य आरोपियों के नाम युवराज टंडन, मोहताब सुमन, सुमीर राय और निशांत घृतलहरे सभी खाना क्षेत्र मस्तूरी पकड़े गए। आरोपियों से एक चिड़ी माल पिस्टल, एक सब्बल और घटना में उपयोग किए दो बाइक भी बरामद हुई।


बिलासपुर पुलिस के लिए भगवत गणेश मूर्ति चोरी प्रकरण प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका था उक्त पूर्व में भी चोरी जा चुकी है। संवेदनशील मामलों का खुलासा एसएसपी पारुल माथुर ने स्वयं किया और पूरे प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल, राहुल देव शर्मा, गरिमा द्विवेदी, नूपुर उपाध्याय एवं एसीसीयू के टीम का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *