[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एमसीडी चुनाव में जीत का बिलासपुर में आम आदमी पार्टी ने मनाया जश्न.. पूर्व नगर अध्यक्ष ने बांटी मिठाईयां मनाया जीत का जश्न ।


दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए और पिछले लंबे समय से बीजेपी की कब्जे वाली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत का झाड़ू लगाते हुए अपना परचम लहरा दिया है.. आम आदमी पार्टी ने 250 सीट वाली एमसीडी में बहुमत प्राप्त करते हुए 134 सीटें प्राप्त की है वही 15 साल से लगातार एमसीडी की सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा 104 सीट ही जीत पाई वही एमसीडी चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का हाल बेहाल नजर आया.. MCD चुनाव में विजय का जश्न आम आदमी पार्टी द्वारा हर जगह मनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आज देवकीनंदन चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे के नेतृत्व में जश्न मनाया.. इस दौरान ढोल नगाड़ों की ताल पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थिरकते नजर आए वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष ने सब को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर खुशियां मनाई.. मीडिया से बात करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे ने कहा कि.. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कार्य को सराहा है और इसलिए भाजपा को हटाकर एमसीडी की गद्दी पर उन्हें बैठाया गया है केजरीवाल से वादे ही नहीं करते बल्कि वे काम करने पर विश्वास रखते हैं इसी का नतीजा है कि दिल्ली से आगे बढ़कर आज पंजाब और एमसीडी पर भी आम आदमी पार्टी का वर्चस्व है इधर गुजरात चुनाव को लेकर भी आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आश्वस्त दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि गुजरात की जनता ने जिस कदर चुनावी सरगर्मी के दौरान पार्टी पर विश्वास दिखाया, वह नतीजों के समय भी दिखाई देगा वही छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की धमक सुनाई देने लगी है और जनता बढ़-चढ़कर आम आदमी पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ रही है.. पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि हम पार्टी की गतिविधि को लगातार बढ़ाकर घर-घर तक पहुंच रहे हैं और जनता को आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं अगले साल छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी बेहतर स्थिति में उतरेगी और केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की विचारधारा को छत्तीसगढ़ के विकास के साथ जोड़कर छत्तीसगढ़ की जनता का विकास करेगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *