बिलासपुर- आज के विरोध प्रदर्शन में सुबह 9बजे से ही बी एम एस, एच एम एस, इंटक, एटक और सीटू यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर सभी कर्मचारियों को काला फीता लगाकर ही कार्यालय में प्रवेश करने दिया.इस प्रदर्शन में सभी कर्मचारियों ने भी स्वस्फूर्त शामिल होकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया.भोजन अवकाश के समय 1:30बजे एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कर्मी एकत्रित हो कर मुख्यालय गेट पर नारेबाजी करने लगे.उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के मुख्यालय संयोजक श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि कोयला उद्योग के सभी मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों ने ग्यारहवें वेतन समझौता में प्रबंधन और सरकार के द्वारा अनावश्यक विलंब करने के विरोध में संयुक्त रणनीति बनाकर बड़े राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं जिसके तहत जनवरी माह में रांची में संयुक्त कन्वेंशन का निर्णय लिया गया जिसमें आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाऐगी.आज के विरोध प्रदर्शन में बी एम एस से शंखध्वनि सिंह बनाफर, अनिल दिघ्रस्कर, गिरिजा शंकर आचार्य, अजय सिंह बनाफर, दिनेश पांडेय, संदीप बल्लाल, एच एम एस से श्री प्रमोद राही, देवाशीष डे, अनीस सिंह, एटक के श्री गजराज सिंह, विजय मुदलियार, सीटू से श्री संदीप दास, इंटक से श्री अनिल दूबे सहित सैकड़ों कर्मचारियों और महिला कर्मचारी भी शामिल रहे.
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836