बिलासपुर- शहर को आधुनिक और सर्वसुविधा युक्त बनाने के लिए कई इलाकों को वाईफाई जोन बनाया गया था, लेकीन स्मार्ट सिटी का तमगा लगकर घूमने वाले नगर निगम में वाई फाई का नाम सिर्फ जुमलों में दिखाई दे रहा है.. पिछले कुछ सालों में वाईफाई के डब्बे लगाकर नगर निगम भले ही दावे करता नजर आ रहा है, लेकिन वास्तविक हकीकत शहर के चौक चौराहों में देखने को मिल जाता है.. 5G के दौर में आज 2G लेवल की वाईफाई भी बिलासपुर में नहीं चल रही है इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने प्रदेश सरकार और नगर निगम पर जमकर निशाना साधा है.. प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिश्वास ने कहा कि.. बिलासपुर आज प्रदेश में एजुकेशन हब बन चुका है पुरे प्रदेश के छात्र पढाई की तैयारी बिलासपुर पहुंचते हैं और यहां रहकर पढ़ाई करते हैं लेकिन शहर में वाईफाई सुविधा नहीं होने पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर निगम ने शहरवासियों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा कर ठग दिया है जहां एक ओर पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर सुविधा के नाम पर जनता को ठगने के काम कर रही हैं..
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836