बिलासपुर- ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के निर्देशन में ओबीसी महासभा बिलासपुर के द्वारा प्रदेश संरक्षक बृजेश साहू और प्रदेश महासचिव जनक राम साहू के नेतृत्व में ओबीसी को आबादी के अनुरूप समानुपातिक संवैधानिक आरक्षण 27 परसेंट के बाजार 52 परसेंट लेने और राष्ट्रीय जनगणना परमिट में ओबीसी का कॉलम जोड़कर ओबीसी की जनगणना करवाए जाने के लिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और राज्यपाल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को जनसभा के बाद रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन रैली में ओबीसी के लिए 27 परसेंट आरक्षण केंद्र सरकार राज्य सरकार और उच्चतम न्यायालय के आदेश को फैसला के बावजूद ओबीसी आरक्षण विद्या पर राज्यपाल अनुसुइया उइके के द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने से योगी का हनन हो रहा है एवं यहभेदभाव क्यों है बताया गया है जो कि अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और कमजोर सवर्ण वर्ग को क्रमशाह 32 परसेंट ध्यान तेरा परसेंट 4 परसेंट बराबर 49% आबादी के अनुरूप परिषद आरक्षण दिया गया है लेकिन बावन परसेंट ओबीसी का हक का हिस्सा ना देकर 14 परसेंट दिया जाना और 27 देने पर सामान्य वर्ग के द्वारा विरोध करना सामाजिक समरसता और स्वभाव को नहीं दर्शाता है कहां गया ओबीसी वर्ग आजादी के 75 साल तक सूचित रहा है इसे ओबीसी गुलामी पीड़ित और और उचित महसूस करते हैं भारत जैसे विशाल लोकतंत्रात्मक देश में बोलता वाले ओबीसी वर्ग की राष्ट्रीय जनगणना भी नहीं कराई जाती है
जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनगणना पाई जाती है इससे साफ जाहिर होता है कि वह भी सिर्फ विकास के मुख्यधारा से वंचित रखा गया है इसलिए महासभा ने मंच के माध्यम से ओबीसी की जाति गणना करने की राज्य और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है इस रैली को संबोधित करते हुए ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव ओबीसी जनक राम ने कहा कि ओबीसी को समानता के अधिकार और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और सामान्य को शत-शत आबादी के अनुरूप आरक्षण का लाभ मिलने के कारण ओबीसी को 52% आरक्षण का अधिकार है उसे लेकर रहेंगे लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि देश व प्रदेश में बाहुल्य ओबीसी का विकास ही राष्ट्र का विकास है ऐसी एसटी ओबीसी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कांति साहू ने कहा कि केरल कर्नाटक तमिलनाडु राज्यों की बनती आबादी के अनुपात में वह भी फीका छत्तीसगढ़ में भी हक लेना होगा कुर्मी समाज प्रदेश अध्यक्ष श्यामू रात को सीखने का ओबीसी को अपना हक अधिकार के लिए एकता और समाज की जागरूकता की आवश्यकता है गडरिया समाज प्रमुख नारायण बलि ने विकास से वंचित ओबीसी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जातिगत जनगणना को महत्वपूर्ण बताया कुर्मी कुमार राज ने एमवीआर कॉलेजीएम एवं लेट इलेक् सिस्टम तथा साक्षात्को खत्म करना पारदर्शिता के लिए उचित समझा
इस ज्ञापन रैली में ओबीसी महासभा के प्रदेश संरक्षक महंत राम यादव कुर्मी समाज प्रमुख दिलीप कौशिक अंबिका कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष शारदा साहू कर्मचारी अधिकारी संयोजक विद्यानंद साहू प्रेमी चेतना मंच के लक्ष्मण कुमार गवाही नगर अध्यक्ष पवन साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रमुख डॉक्टर संतोष साहू जिला संयोजक अजीत नायक विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता गणेश रजाक महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव डॉ दीप्ति धुरंधर प्रदेश महामंत्री अंकित यादव युवा प्रकोष्ठ गेंद लाल सॉन्ग महेंद्र बंटी साहू अनुराग साहू रामचरण साहू रवि वीर साहू पूजा प्रजापति ईश्वर धनकर विश्वनाथ राजकोट
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836