लोगों का आशियाना उड़ाने में लगी है सरकार,
**सेवा सुशासन और विकास के दो दशकों का स्वर्णिम समय बिलासपुर की जनता ने देखा है*… *कांग्रेस राज के चार वर्षों में ही जनता हो गई है त्रस्त -भाजपा जिला अध्य्क्ष रामदेव कुमावत*
विकास खोजो अभियान के चतुर्थ दिवस पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल उत्तर मंडल में वार्ड क्रमांक 53 वीर सावरकर नगर, पश्चिम मंडल में कस्तूरबा नगर एवं क्रांति कुमारी भारतीय नगर परिक्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता मंडल ,पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मोहल्लों एवं गलियों में भ्रमण कर नागरिक जनों की समस्या एवं विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की एवं शिविर आयोजित कर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किया।श्री अमर अग्रवाल ने सरकंडा इलाके में आयोजित विकास खोजो अभियान में कहा कि हर व्यक्ति जिंदगी में एक बार आशियाना बनाता है।परिवार के साथ पोषण पालन की क्षमता के साथ अपना घर हो यह हर व्यक्ति का सपना होता है, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आवास योजना के अंतर्गत लोगों की जिंदगी का सपना पूरा किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार यहां के लोगों के सपने को नष्ट करके आशियाना उजाड़ने लगी हुई है। किसानों की हितैषी बनने वाली सरकार के किसान ही सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने कहां कि अरपा पार साइंस कॉलेज के 25 एकड़ मैदान को दिल्ली के प्रगति विहार मैदान की तरह विकसित करने के लिए पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को राशि आवंटित किया गया ताकि शहर के लोगों को सभा सम्मेलन, खेलकूद व सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन, राजनीतिक कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन के लिए पूर्ण विकसित सभा स्थल मिल सके। ।उक्त परियोजना हेतु भाजपा के शासनकाल में 10.25 करोड़ राशि स्र्पये स्वीकृति की गई।50 हजार दर्शक क्षमता वाले इस सभा स्थल में 5 एकड़ का केंद्रीय मैदान,
इनर रिंग में जागिंग, वाकिंग व पाथवे
आउटर रिंग में चौड़ी-चौड़ी सड़कें, एलईडी एवं सोलर लाइट के साथ,प्रवेश द्वार से दाई ओर 400 कार व दो हजार दुपहिया वाहन की क्षमता की पार्किंग,प्रवेश गेट के दूसरी तरफ हेलिपेड, वीआईपी पाथवे, कबड्डी, बास्केटबाल व बॉली बाल का मैदान, सोलर सह विद्युत लाइन की व्यवस्था से सर्व सुविधा युक्त केंद्र का निर्माण आरंभ किया गया। आज भी उक्त कार्य अधूरा है, रखरखाव के अभाव से मेंटेनेंस खर्च बढ़ रहा है। इसके उल्ट साइंस कॉलेज के नाम को आत्मानंद कॉलेज के नाम से बीच सत्र में शुरू करने से हिंदी माध्यम के छात्रों को आंदोलन करना पड़ा, माननीय न्यायालय की शरण लेने के पश्चात ही विद्यार्थियों को राहत मिल सकी ।उत्तर मंडल के वार्ड क्रमांक 53 में मुनि बाबा मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए बबलू सोनी की गली , ओमप्रकाश पांडे गली होकर त्रिवेणी भवन चंद्रा समाज भवन शिविर स्थल में विकास खोजो अभियान संपन्न हुआ।
कस्तूरबा नगर वार्ड क्रमांक 4 में विकास खोजो अभियान में पैदल मार्च कर भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी श्री अमर अग्रवाल जी के साथ उत्साह के साथ शामिल हुए। मंडल के पदाधिकारियों ने जारी बयान में बताया कि कस्तूरबा नगर में पांच सामुदायिक भवन अमर अग्रवाल जी के कार्यकाल में बने, 24 घंटे बिजली पानी साफ सफाई की सुविधा वार्ड के नागरिकों को प्राप्त होती रही।सौंदर्यीकरण एवं बच्चों के खेलने के लिए गार्डन वार्ड का कायाकल्प किया गया। जरहाभाठा, मिनी बस्ती के जतिया तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए साल 2016 में ‘सरोवर धरोहर योजना’ के अंतर्गत 3.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे, नाले के पानी की सुरक्षित निकासी एवं फिल्ट्रेशन का इंतजाम कराया गया था, परंतु 4 वर्षों में को कास्ट रिवाइज करके सौंदर्यीकरण के नाम पर फिजूलखर्ची की जा रही है ,इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि सेवा सुशासन और विकास के 20 वर्ष का दौर बिलासपुर की जनता ने देखा है। श्री अमर अग्रवाल चार बार बिलासपुर के विधायक बने, भाजपा की प्रदेश सरकार में वे 15 वर्षों तक एक दर्जन से ज्यादा विभागों के मंत्री रहे, प्रदेश की जनता और बिलासपुर के विकास के लिए उन्होंने अनेकों सौगातें दी, लेकिन चार वर्षों में ही गुंडाराज का बोलबाला हो गया है, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।क्रांति कुमार भारती नगर तालापारा, फकीर मोहल्ला महामाया मंदिर तालाब के पास झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में विकास खोजो अभियान के अंतर्गत आवास, पेंशन, पानी की कमी, रोजगार,बेरोजगारी भत्ता,शुद्ध पेयजल प्राप्त ना होना, सड़कों की मरम्मत न होना, राशन कार्ड न मिलना एवं लो लाइन एरिया गंदी बस्ती क्षेत्र में होने वाले आपराधिक माहौल की समस्याएं वार्ड वासियों ने बताई, चार साल में हालात बद से बदतर हो गए है।
आई टी व मीडिया प्रभारी प्रवीण दुबे द्वारा जानकारी दी गई है कल दिनांक 23 दिसम्बर को वार्ड न 30 नागो राव शेष नगर वार्ड न 37 रामदास नगर वार्ड न 52 अरविंद नगर विकास खोजो अभियान किया जावेगा।
आज अभियान के चतुर्थ दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,दीपक सिंह ठाकुर सहित महेश चंद्रिकापुरे जुगल अग्रवाल,राजेश पांडे मनीष अग्रवाल ,अमित तिवारी ,अजित सिंह भोगल,अमित चतुर्वेदी, चंदु मिश्रा, विजय ताम्रकार, डीके साहू, सतीश गुप्ता, राजेश दुसेजा,मनोज मिश्रा, बबलू सोनी,महर्षि बाजपेयी ,मनहरण श्रीवास,लक्ष्मीनारायण कश्यप सुकांत वर्मा शैलेंद्र यादव विजय यादव पार्षद और रमेश सी होते नितिन पटेल महेंद्र वर्मा धन सिंह सोलंकी अनुज टंडन शत्रुघ्न जेसवानी वैभव गुप्ता, मनीष चौहान, तुषार यादव पंकज जयसवाल, आनंद कश्यप, संजीव निर्मलकर ,बल्लू सारथी ,संजय पांडे, संजय अग्रवाल प्रतिभा ,मिश्रा श्रद्धा, तिवारी प्रभा दुबेज ममता चतुर्वेदी, अनीता दुबे, प्रेमलता यादव ,पिंकी नागबानी, श्वेता पांडे, माया पमनानीज मधुबाला टंडन, रोहित मिश्रा रमेश जायसवाल मन्नू यादव बुंदेल सिंह ध्रुव मनहरण लाल वर्मा राकेश श्रीवास्तव दर्शन यादव रमेश शुक्ला, पिंटू मिश्रा, पदमन पटेल,राजू साहू, प्यारेलाल नेताम, अशोक सराफ,प्रवीण ताम्रकार,सम्राट वर्मा, अभिषेक ठाकुर, सिद्धू सेवते, जित्तू धीवर,विश्वजीत ताम्रकार, अंचल दुबे, अभिषेक तिवारी, अनीश तिवारी, संस्कार सोनी, रवि सिंह, विवेक शास्त्री, अनमोल तिवारी, तुषार साव, यश कश्यप आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी वार्ड वासी शामिल हुए ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836