जिला बलौदाबाजार के जनपद पंचायत सिमगा अन्तर्गत ग्राम खड़ूवा धाम में 25 दिसम्बर 2022 को सन्त शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के पूजा-अर्चना पश्चात छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में साहित्य वाचस्पति डाॅ. किशन टण्डन क्रान्ति की 4 पुस्तकों का विमोचन होगा। ज्ञातव्य है कि हाल ही में वैश्विक मानव अधिकार फाउण्डेशन द्वारा डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को भारत के 100 महान व्यक्तित्व में शामिल किया गया है। लोकार्पित होने वाली पुस्तकों में- 1. “मेरी कलम से…” सम्पादकीय साझा काव्य-संग्रह, 2. “पनघट” काव्य- संग्रह, 3. “ककहरा” लघुकथा- संग्रह और 4. “नवा बिहनिया” छत्तीसगढ़ी कहानी-संग्रह का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों, राजमहन्तों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। साझा संकलन में शामिल 58 साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत राज्य स्तरीय समिति – छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा “कलमकार साहित्य शिरोमणि सम्मान-2022” भी प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से जाने माने कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगे। इसमें रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, रायगढ़, कोरबा, कांकेर, मुंगेली, जांजगीर इत्यादि जिले के साहित्यकार शामिल हैं। खड़ूवा धाम एवं आस-पास के ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
इस साहित्यिक कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत खड़ूवा धाम के सरपंच द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। यह जानकारी मणीशंकर दिवाकर ‘गदगद’ साहित्यकार ने दी है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836