गुरु गोसाई का आशीर्वाद लेकर, की क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना
शहर के सिग्नल चौक में किसान नेता ने शोभा यात्रा का आतिशबाजी व पुष्प वर्षा से किया भव्य स्वागत
बेमेतरा, पंथ श्री हुजुर उग्र नाम साहब की स्मृति में चार दिवसीय संत समागम मेला का सोमवार को शुभारंभ हुआ । इस दौरान कबीरपंथियों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में गुरु गोसाई भानु प्रताप साहेब के स्वागत पश्चात सिग्नल चौक के पास से शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों कबीरपंथी शामिल हुए । शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश धारण किए हुए थे । वही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर्मा, राउत, सुआ, पंथी आदि के लोक कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे । किसान नेता योगेश तिवारी गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए । किसान नेता व उनके समर्थकों ने सिग्नल चौक के पास शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया । इस दौरान किसान नेता ने शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों को फल वितरण किया । फूलों से सजे ट्रैक्टर ट्राली में गुरु गोसाई सवार हुए । जहां शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए, मेला स्थल ग्राम लोलेसरा पहुचे । उल्लेखनीय है कि इस संत समागम मेले में देश के कोने-कोने सेे संत पहुंचते हैं । इसके अलावा इन दिस इस मेले में प्रदेश से हजारों लोग शामिल होने पहुचे हैं । आयोजन समिति की ओर से मेले में पहुंचे अनुयायियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जाती है । आसपास के गांव में कबीरपंथी बाहर से आए अनुयायियों को अपने घरों में भी ठहराते हैं । इस दौरान फागु वर्मा, अजय मिश्रा पीयूष शर्मा गिरिश गबेल नंदू गुप्ता तुषार साहू मनोज दुबे तुषार राजपूत साहिल रामाधार देवांगन, मनोज पटेल, मनोज सिन्हा, सत्यम शर्मा, नरेश राय, विक्की चौबे टिकेश्वर साहू बलराम राय, रामेश्वर साहू, गन्नु वर्मा केशलाल साहू, डोमन वर्मा, रानु वर्मा, तिलक सिन्हा गोपेन्द्र सोनवानी, सरद सिन्हा, सेवक यादव, गजानंद, जगतारण निर्मलकर, संजू बार्ले, टुकेश्वर ने सेवा दी ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836