News Views: 198
प्रतिभाओं के महक से समाज भी होता है, गौरवान्वित -त्रिलोक श्रीवास, प्रांतअध्यक्ष सेन समाज,( सेन समाज के सामुदायिक भवन के लिए ₹दस लाख देंगे- शैलेश पांडे, विधायक),, संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी श्रीवास्, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्,सहसचिव सुमित श्रीवास,सह कोषाअध्यक्ष श्री बसंत श्रीवास के नेतृत्व में बिलासपुर संभाग के सर्व सेन समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभावान सामाजिक जनों का सम्मान समारोह बिलासपुर के विधायक श्री शैलेश पांडे एवं छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मुख्य अतिथि में, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, केश शिल्प कला बोर्ड छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष श्री चित्रकांत श्रीवास के अति विशिष्ट आतिथ्य में, एवं समाज के सुश्री अमिता श्रीवास पर्वतारोही, दीपक श्रीवास संचालक पहल अकैडमी, मोहन श्रीवास जिला अध्यक्ष कोरबा, डॉ राजीव श्रीवास् जिला अध्यक्ष मुंगेली, श्री विजय सेन जिला अध्यक्ष जांजगीर-चांपा, श्री पुखराम श्रीवास जिला अध्यक्ष रायगढ़, श्री अनुपम श्रीवास्, अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही, श्री रुपेश श्रीवास जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़, अलख राम श्रीवास अकलतरा, श्री वेद प्रकाश शक्ति, श्री मनोज श्रीवास,प्रदेश संगठन प्रमुख, छत्तीसगढ़ प्रांत, श्री गोरेलाल श्रीवास, श्री राम कुमार श्रीवास जिला अध्यक्ष बिलासपुर, श्री राजू श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, रामकुमार श्रीवास के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सैन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि समाज के प्रतिभाओ से समाज भी महकता है, सुगंधित होता है, प्रतिभाएं किसी भी समाज को गौरवान्वित करती है,आपकी एक उपलब्धि आपके घर परिवार आपके गुरुजनों आपके निवास स्थान आपके अंचल क्षेत्र के साथ-साथ अपने समाज का नाम गौरवान्वित करती है, आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने अपनी भागीदारी बढ़ाई है, और शिक्षा के क्षेत्र में बेटों की अपेक्षा बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिसाल कायम किया है, मैं पूरे समाज के सेन समाज के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से अनुरोध करता हूं,कि आप अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में अपने उच्चतम मुकाम हासिल करें, और अपना और हमारे समाज का नाम गौरवान्वित करें, और अपने निजी पारिवारिक दायित्वों के साथ भी समाज को भी उत्तरोत्तर उन्नति में अपना योगदान देते रहे,
त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि विगत 8 वर्षों से उन्होंने बिलासपुर संभाग के लोगों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में सर्व सेन समाज को संगठित कर आज 10 लाख से ज्यादा की आबादी में निवासरत सेन समाज को एकता ग्रुप में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित किया है, आने वाले समय में जिस प्रकार आज पूर्ववर्ती सरकार में उन्होंने समाज के विकास के लिए केस शिल्प कला बोर्ड का गठन करआया था तो आने वाले समय में निश्चित ही समाज से विधायक सांसद भी छत्तीसगढ़ में बनेंगे, यही उनका सपना है, कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनके समाज के लोग प्रत्येक क्षेत्र में आगे रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेश पांडे ने समाज के लोगों को अपना हितेषी और मितान बताया, उन्होंने कहा कि समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र सहित अन्य लोग उनके मित्र हैं, समाज को जब भी किसी बातों की जरूरत पड़ेगी विधायक शैलेश पांडे सभी प्रकार की मदद की बात कही, उन्होंने बिलासपुर सेन समाज के सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यो के लिए रु.दस लाख देने की घोषणा भी कही, साथ ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके शैक्षणिक क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए बधाइयां दिया, और शिक्षा जगत में नए आयाम करने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम को अति विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने सभी समाजों के विकास के लिए भवन और राशि मुहैया करा रहे हैं, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक जी की सराहना करते हुए कहा कि आज से 7 साल 6 साल पहले छत्तीसगढ़ में सेन समाज की ताकत को कमतर आंका जाता था त्रिलोक श्रीवास जी ने पूरे प्रदेश में समाज को एकत्रित कर संगठन की ताकत सत्ता और प्रशासन को दिखाया है, भविष्य में उन्होंने सेन समाज से त्रिलोक श्रीवास जी के विधायक बनने की कामना की, उसके लिए मुख्यमंत्री से भी बातचीत करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केश शिल्प बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि समाज के बेटे हैं और समाज के लिए जो कुछ भी कर सके उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, उन्होंने कहा कि वह पहले भी सर्व सेन समाज में प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद जी के मार्गदर्शन में उनकी कार्यकारिणी में समाज की सेवा करते रहें, समाज की सेवा करने में उन्हें गौरव की अनुभूति होती है, कार्यक्रम को पहल एकेडमी के संचालक दीपक ने संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया एवं अन्य जिलों से आए हुए भी सभी जिला अध्यक्षों ने कार्यक्रम को संबोधित कर शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर संभागीय समाज के पदाधिकारियों महिला विभाग युवा प्रकोष्ठ व्यवसायिक संघ एवं अन्य इकाई के नवनियुक्त 200 से ज्यादा पदाधिकारियों को प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के हाथों नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के लगभग 200 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह साल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, समाज के सभी स्थानों से उपस्थित हजारों लोगों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास, विधायक शैलेश पांडे, प्रमोद नायक सहित सभी अतिथियों का जबरदस्त स्वागत किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में बिलासपुर संभाग
इकाईबिलासपुर,कोरबा,मुंगेली,जांजगीर- चांपा, रतनपुर ,तखतपुर,कोटा, सकरी,चकरभाठा ,मस्तूरी,मल्हार बन्नाक, सीपत ,कोनी, गनियारी बेलगहना, बिल्हा, सरगांव,पथरिया जरहागांव, लोरमी, सिरगिट्टी, सहित सभी पदाधिकारी के इकाई अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा संभागीय श्रीवास समाज द्वारा निर्मित सेन पंचांग एवं नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन सर्व सेन समाज के प्रदेश पदाधिकारी एवं बिलासा कला मंच के अध्यक्ष श्री महेश श्रीवास, एवं चौकसे महाविद्यालय के प्राध्यापक आनंद श्रीवास के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संतोष श्रीवास जी के द्वारा किया गया, राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया, इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर संभागीय टीम द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर श्री जीवराखन श्रीवास, राजू श्रीवास भगत श्रीवास, राजकुमार श्रीवास खेमकरण श्रीवास श्री अनिल श्रीवास नरेंद्र श्रीवास रमेश श्रीवास ऋखि राम श्रीवास बालमुकुंद श्रीवास जनार्दन श्रीवास प्रमोद श्रीवास नवीन श्रीवास संजय नानू श्रीवास,लक्ष्मी श्रीवास प्रकाश श्रीवास्, प्रमोद श्रीवास आशीष श्रीवास्, ईश्वर श्रीवास् कुमार श्रीवास विवेक श्रीवास घनश्याम श्रीवास दिलीप श्रीवास नवीन श्रीवास प्रकाश श्रीवास श्रीमती गीता श्रीवास अभिषेक श्रीवास् ज्योति, जयंती श्रीवास उपेंद्र श्रीवास श्रीमती रिंकू श्रीवास आस्था श्रीवास सुश्री सोनिया सुश्री आंचल श्रीवास, सुश्री अलका श्रीवास सुश्री वर्षा श्रीवास सत्रोहन श्रीवास कोरबा,प्रदीप श्रीवास सोनू श्रीवास मोनू श्रीवास दीपक श्रीवास मनोज श्रीवास कोनी, हेमंत श्रीवास दिलहरण श्रीवास शिव श्रीवास गोपी श्रीवास बबलू श्रीवास दीपक श्रीवास प्रभात श्रीवास शुभम श्रीवास मदन श्रीवास लोकेश श्रीवास मोहन श्रीवास प्रभात श्रीवास, दीपक श्रीवास, चिग राज पारा सहित सर्व सेन समाज की डेढ़ हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836