[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

किसे कहे भू माफिया और किसे कहें समाजसेवी, यहां तोसब लगे हैं अपनी रोटी सेकने।

बिलासपुर, 6 जनवरी 2023। श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित करोड़ों की जमीन पर दान का तूच्चापन और उसमें गेरूये का तड़का शहर के सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का पूरा प्लान वह भी एक नामचीन समाजसेवी जिसे अब कथित ही कहा जा सकता है। इस बात की ओर संकेत करते है कि पैसे को कमाने के लिए लोग धर्म और उसे से जुड़े संगठनों को भी अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। धन्यवाद देना होगा उस संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों को जिन्होंने सार्वजनिक रूप से उस पूरे खेल में स्पष्टता के साथ स्वयं को दूर कर लिया पूरी घटना की पटकथा कथित समाजसेवी डॉक्टर ने पूर्व में ही लिख रखी थी दोपहर 2:00 बजे के बाद श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच के पास खाली पड़ी जमीन पर डॉक्टर और एक संगठन के झंडे और कार्यकर्ता एकत्र होने लगे धीरे-धीरे मीडिया भी आ गया पता चला डॉक्टर साहब ने एक संगठन को उक्त जमीन दान में दिया है। दान देने वाले और लेने वाले दोनों पक्ष तामझाम के साथ एकत्र हो गए थे अब शुरू हुआ विवाद और एक दो नहीं चार चार थाना क्षेत्र के टी आई मौके पर पहुंच गए, भी पहुंच गए स्थिति

तनावपूर्ण थी पता चला जो डॉक्टर भूमि दान दे रहे हैं भूमि तो विवादित है और कागजों पर डॉक्टर के नाम पर नहीं है 732 का यह खसरा 732 के इस टुकड़े में बाजार में इन दिनों 1000,1200 वर्ग फुट की तीन रजिस्ट्री घूम रही है। और मामला राजस्व न्यायालय में लंबित है कुल मिलाकर धन्यवाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का जिन्होंने स्थिति पर सजग प्रतिक्रिया दी और उस संगठन को भी धन्यवाद जिसका बेजा कब्जा उपयोग करने का प्रयास प्रतिष्ठित समाजसेवी कर रहा था। हम बार-बार इस बात को कहते हैं चुनाव का वर्ष है राजनीतिक रोटियां सेकने ऐसे हथकंडे से सावधान रहें और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *