बिलासपुर / प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर ने कृषकों को प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण दिया, प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डॉ .एसएस टुटेजा .डायरेक्टर आईजीकेवी रायपुर द्वारा उदघाटन किया,केंद्र के प्रमुख डॉ. दिनेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम की शुरुआत हुई,कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती की संपूर्ण जानकारी डॉ. शिल्पा कौशिक ने दी ,उन्होंने बताया की किसान अपने खेती को फसल को कैसे और किस तरह से उत्पादन कर सकते है इससे उनको क्या लाभ मिलता है और फसलों को ख़राब होने से कैसे बचाया जा सकता है वही उन्होंने इस शिविर में किसानो को बीजामरित,जीवामत्रित,घंजीवामृत,नीमस्त्र आदि बनाने की पूरी जानकारी साझा की । डॉ दिनेश पांडेय ने प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर प्रकाश डाला,जबकि डॉ. टुटेजा ने खेती में रसायन के प्रयोग से होने वाली हानि तथा,प्राकृतिक खेती को कैसे अपनाया जाए पर कृषकों से चर्चा की, केद्र की वैज्ञानिक डॉ शिल्पा कौशिक द्वारा तकनीकी प्रसार बुलेटिन का विमोचन किया गया,बड़ी संख्या में कृषकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया,जिन्हे खेती किसानी और फसल को कैसे सुरक्षित रखने और फसल के बेहतर उत्पादन के अलावा रख रखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कृषि विज्ञानं केंद्र से डॉ. अमित शुक्ला ,डॉ दुष्यंत कौशिक , पंकज मिंज ,डॉ.निवेदिता पाठक सुशीला ओहदार ,स्वाति शर्मा,डॉ. अंजुली मिश्रा,संतोष वर्मा एवं अन्य के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836