[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आज से पाँच दिवसीय बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय व्यापार मेला का शुभारंभ।

आज से पाँच दिवसीय बहुप्रतीक्षित मेला प्रारंभ हो रहा है जिसका इंतजार वर्षभर बच्चे महिलाएँ पुरुष सभी वर्ग के लोग करते हैं। आज से पाँचों दिन बिलासपुर शहर एवं आसपास के गाँवों का प्रत्येक परिवार किसी न किसी दिन इस मेले में मौजूद रहेगा, क्योंकि यहाँ पर उसके मनोरंजन, खरीदी एवं देखने के लिए वो सब सारी चीजें मौजूद है जो उन्हें एक जगह पर नहीं मिलती है। बच्चे जहाँ निशुल्क टैटु” लगवाते है, शक्कर बाल का आनंद उठाते हैं, विज्ञान माडल को देखकर अपने साथियों की प्रतिभाओं को निहारते हैं, कठपुतली से हाथ मिलाते हैं। महिलाएँ तरह तरह के वस्त्र, घरेलु सामान, इलेक्ट्रानिक्स वस्तुएँ के अनेक दुकाने देखकर उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित हो जाती है। महिलाओं / पुरुषों को तो नई नई वस्तुएँ, मशीनी उपकरण, कार, स्कूटर, नया आशियाना इत्यादि देखने को मिलता है। त्रिवेणी भवन के अंदर दिनभर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम उनकी थकान को मिटाकर चेहरे पर प्रसन्नता लाती है। सभी वर्गों के लिए इस मेले में कुछ न कुछ रहता है जिसके कारण यह मेला लोकप्रियता की चरम सीमा पर पहुँच गया है।

बिलासपुर मेला के नाम से विख्यात राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मेला के आयोजन की भव्य तैयारी लगभग पूरी हो गई है। स्टाल वाले अपने स्टाल को सजाने सवारने में लग गए है। आयोजक समिति के सदस्यगण उनकी समस्याओं को हल करने एवं उन्हें मार्गदर्शन एवं सहयोग देने में लगे है। मेला स्थल में भारी भीड़ नजर आने लगी है। एस.ई.सी.एल. प्रकाशइंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़राज्यविद्युतवितरणकंपनी, स्टेटबैंक आफ इंडिया. एन.टी.पी.सी आटो सेंटर शिवममोटर्स, ड्रीगहोण्डा, यागहावर्ल्ड, लोकेश आटों, मोरया इलेक्ट्रा, वेंकटेश हीरो, चन्द्रामोटर्स बालाजीयामहा लोकेशआटो आदि बड़े उद्योग अपने स्टाल को भव्य रूप देने में जुटे हुए है। इस वर्ष 400 स्टाल लगे है। इस मेले को अब जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। एस.डी. फाउंडेशन का डायरेक्टर सी.पी. वर्मा के अनुसार इस बार साफ सफाई खाने की क्वालिटी इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

आज दोपहर 12 बजे से स्नेक एवं रेपटाईल्स रेस्क्यूवेलफेयर सोसायटी द्वारा सर्प से बचाव कार्यक्रम, दोपहर 01 बजे से नगर निगम पार्षदगण का सम्मान समारोह- कार्यक्रम जिसमें मुख्यअतिथि बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष, अपेक्स बैंक शैलेश पांडेय, विधायक, बिलासपुर धरमलाल कौशिक बिल्हा विधायक, रजनीश सिंह विधायक, बेलतरा, रामशरण यादव, महापौर शेख नजीरूद्दीन सभापति, नगर निगम, रविन्द्र सिंह सदस्य योग अयोग, अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष, जिला पंचायत, श् राजेन्द्र धीवर होगें।

संध्या 4 बजे से “लाफटर क्लब द्वारा हँसो-हँसाओं” कार्यक्रम है। संध्या 6 बजे से मीडिया परिवार का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *