बिलासपुर- छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग रायपुर के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश के परिचालन में मॉडल करियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी बिलासपुर द्वारा सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण बिलासपुर के सहयोग से आज स्वराज मेला का आयोजन किया गया जिसमें 20 नियोजक कंपनी उपस्थित हुई थी जिसमें 683 पदों के विरुद्ध 3646 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए थे जिनमें 1404 आवेदकों को मेला स्थल में ही प्रारंभिक रूप से चयन किया गया चयनित आवेदकों को अंतिम सूची प्रतिष्ठानों द्वारा 15 दिनों के भीतर कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाएगी। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया था और शाम तक चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही थी।
एच.आर में 1 पद के लिए 28 आवेदक इसी प्रकार क्रमशः टेलीकॉलर 30 पदों के लिए 107 सेल्स एग्जीक्यूटिव, 50 पद के लिए 153 सेल्स ऑफिसर 3 पद के लिए 126 सेल्समेन 15 पद के लिए 116 कम्प्यूटर ऑपरेटर 15 पद के लिए 335 डाटा ऑपरेटर 1 पद के लिए 50 हाउसकीपिंग 2 पद के लिए 9 प्रोडक्शन सुपरवाइजर, 1 पद के लिए 122 मशीन ऑपरेटर 3 पद के लिए 68, बैंकिंग 35 पद के लिए 350 एग्रीकल्चर ऑफीसर 5 पद के लिए 25,ऑफिस असिस्टेंट 4 पद के लिए 37 आवेदक शामिल हुए।
चयन व पदों की संख्या लिस्ट में देखे
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836